क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत द्वारा वैक्सीन निर्यात पर बैन से 91 देशों में गहराया कोरोना के नए स्ट्रेन का संकट: WHO

वैक्सीन निर्यात पर बैन के फैसले का 91 देशों पर गंभीर असर,

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मई। देश में कोरोना वायरस की दूसरी भयानक लहर के बीच कोविड वैक्सीन की कमी के चलते केंद्र सरकार ने फिलहाल टीके के निर्यात पर रोक लगा रखी है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वैक्सीन निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के उत्पादों पर निर्भर 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, जिसमें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोविशील्ड) और आगामी नोवावैक्स शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा, वैक्सीन की अपर्याप्त स्टॉक वाले कई अफ्रीकी देश हैं जहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर स्थिति अतिसंवेदनशील बनी हुई है।

WHO said Banning vaccine exports deepens the crisis of new strain of Corona on 91 countries

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, दुनिया के 91 देश कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की कमी से प्रभावित हैं। इसमें वह वैक्सीन भी शामिल है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट बना बना रही है। सीरम से भेजी जाने वाली वैक्सीन पर रोक के बाद स्थिति और खराब हो गई है। इनमें से कई देश ऐसे हैं जहां कोरोना के कई नए वेरिएंट पाए गए हैं, इनमें से एक हाल में भारत में खोजा गया बी.1.617.2 कोरोना वायरस स्ट्रेन भी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में अर्थव्यवस्था धड़ाम, वित्त वर्ष 2020-21 में GDP में आई 7.3 % की गिरावट

डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने आगे कहा, 'न केवल बी.1.617.2, बल्कि ऐसे कई नए कोरोना वेरिएंट के सामने आने की संभावना है जो अन्य देशों में भी फैलेंगे...हम जानते हैं कि इन नए वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इससे पहले कि उन्हें पहचाना जा सके, इनमें से कई पहले से ही दुनिया भर में फैल रहे हैं।' आपको बता दें कि पिछले साल एस्ट्राजेनेका के साथ हस्ताक्षरित कानूनी रूप से हुए समझौते के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट से निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए एक अरब खुराक की आपूर्ति किए जाने की उम्मीद थी। इस समझौते के अनुसार साल 2020 के अंदर ही 400 मिलियन खुराक प्रदान करने की बात कही गई थी। इन टीकों को अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन, गवी के माध्यम से वितरित किया जा रहा था, जिसमें डब्ल्यूएचओ एक प्रमुख सदस्य है।

Comments
English summary
WHO said Banning vaccine exports deepens the crisis of new strain of Corona on 91 countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X