बंगाल चुनाव: वाम-कांग्रेस गठबंधन के साथ में कई धर्मनिरपेक्ष पार्टियां, अधीर रंजन कही ये बात
West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बंगाल के रण में सभी पार्टियों ने अपने दांव-पेंच लगाना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि फुरफुरा शरीफ के नवगठित भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) के वरिष्ठ नेता अब्बास सिद्दीकी और कई अन्य दल आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होंगे। चौधरी ने बताया कि वाम मोर्चा और कांग्रेस ने पहले ही सीटों के बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि आगामी 2021 के विधानसभा चुनावों में हम वाम मोर्चा, कांग्रेस और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चे के गठबंधन के रूप में लड़ेंगे। हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ के प्रभावशाली मुस्लिम धर्मगुरु ने पिछले महीने ISF को मैदान में उतारा है।
वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केवल आईएसएफ ही नहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कई अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों को भी गठबंधन में शामिल किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि चुनाव तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के अनुमान के अनुसार दो का मुकाबला नहीं है। यह त्रिकोणीय मुकाबला होगा, क्योंकि वाम दल और कांग्रेस इस लड़ाई में बहुत आगे हैं।
ममता बनर्जी की बढ़ी चुनौती, बंगाल चुनाव से पहले क्यों दिग्गज नेता छोड़ रहे हैं टीएमसी
पश्चिम बंगाल का रण किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं है। यहां के वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी जहां सोनार बांग्ला की कल्पना को पूरा करने का सपना दिखा रही हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस बीजेपी को दंगों वाली पार्टी बताकर लोगों से वोट ना देने की अपील कर रही हैं। इन सब के बीच कांग्रेस और वाम मोर्चा गठबंधन का कहना है कि अगर बीजेपी को कोई बंगाल में टक्कर दे सकता है तो वो सिर्फ हम हैं।