West Bengal Assembly Elections 2020: नंदीग्राम में बोलीं ममता बनर्जी- BJP को दूंगी शेर की तरह जवाब
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी पर फिर से हमला बोला है। ममता बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जो चाहें करें। अगर ये लोग गेम खेल सकते हैं तो मैं भी खेल सकती हूं। मैं शेर की तरह जवाब देना जानती हूं। मैं शाही बंगाल टाइगर हूं। ममता बनर्जी ने कहा कि जो कल्चर से प्यार नहीं कर सकते वो यहां राजनीति भी नहीं कर सकते हैं। नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कहा कि यह जगह गुंडागर्दी का गवाह है। हम बिरुलिया में मीटिंग कर रहे थे और टीएमसी का दफ्तर तोड़ दिया गया।

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मुझ पर हमला किया। नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझपर हमला नहीं किया। ममता बनर्जी ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं और आप (बीजेपी) बिहार-यूपी से गुंडे बुलाते हैं। मैं कहना चाहती हूं कि अगर वो अब आते हैं तो महिलाएं उन्हें बर्तनों से पीटें। वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर उठे विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा कि वो महिलाओं के खिलाफ हिंसा का कभी समर्थन नहीं करती हैं और उन्हें उनकी मौत की असली वजह नहीं पता। बनर्जी ने पूछा कि जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिला को "उत्पीड़न कर जान से मार दिया गया", तब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्यों चुप थे।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी सोमवार को रोड शो कर रही हैं। वो व्हील चेयर पर हैं। पिछली बार जब वो नंदीग्राम से अपना नामांकन करने पहुंचीं थीं तब उन्हें कार में चढ़ते हुए चोट लग गई थी। उसी समय ये ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर हैं।