क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्थिक भगोड़ा मामले में विजय माल्या ने मुंबई कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। आर्थिक भगोड़ा मामले में विजय माल्या ने सोमवार को अपने जवाब मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में दायर कर दिया है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने माल्या को 3 हफ्ते तक का समय दिया था। हालांकि समय खत्म होने से पहले ही माल्य ने अपना जवाब कोर्ट में दायर कर दिया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या को आर्थिक भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने विजय माल्या को जवाब देने के लिए कहा था जिस पर माल्या ने समय मांगा था लेकिन अव जवाब कोर्ट में दायर कर दिया है।

Vijay Mallya submitted his reply on ED plea to declare him a fugitive economic offender

बता दें कि विजय माल्या पर आरोप है कि वह कई बैंकों से लगभग 9000 करोड़ रुपए का लोन लेकर फरार हो गया है। माल्या फिलहाल लंदन में हैं और भारत प्रत्यर्पण को लेकर केस चल रहा है। वहीं ईडी ने अपने पहले के आवेदन में कहा था कि माल्या के पास शुरुआत से ऋण चुकाने का कोई इरादा नहीं था जबकि वह और एमएस यूबीएचएल (यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड) में पर्याप्त संपत्तियां थीं जो ऋण चुकाने के लिए पर्याप्त थीं, उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है। हालांकि आपको बता दें कि इस मामले पर सोमवार दोपहर में फैसला भी आने वाला था।

क्या है आर्थिक भगोड़ा?
दरअसल नए अधिनियम के तहत जिसे भी आर्थिक भगोड़ा घोषित किया जाता है तो उसकी संपत्ति तुरंत प्रभाव से जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ-साथ आर्थिक भगोड़ा की सूची में वो भी आता है जिसके विरूद्ध सूचीबद्ध अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया होता है। साथ में आपराधिक कार्रवाई से बचने के लिए वह शख्स भारत छोड़ चुका है और कार्रवाई से बचने के लिए देश वापस आने से मना कर रहा है। इस अध्यादेश के तहत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के धोखाधड़ी, चेक अनादर और लोन डिफाल्टर के मामले आते हैं।

यह भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी बोले- राम मंदिर पर SC का फैसला पक्ष में नहीं आया तो हम संसद से कोशिश करेंगे

Comments
English summary
Vijay Mallya submitted his reply on ED plea to declare him a fugitive economic offender
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X