क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीट के लिए किया 700 किलोमीटर का सफर लेकिन नहीं दे सके परीक्षा

देश के राज्यों से ऐसे बच्चों के मामले सामने आए हैं जो किसी न किसी कारण तमाम कोशिशों के बावजूद भी नीट परीक्षा नहीं दे सके.

By अनंत प्रकाश
Google Oneindia News

लंबी दूरी तय करने के बाद भी संतोष यादव परीक्षा नहीं दे सके
santosh yadav/BBC
लंबी दूरी तय करने के बाद भी संतोष यादव परीक्षा नहीं दे सके

"बारह सौ रुपया पहले बस में खर्च किया और फिर तीन सौ रुपया टैक्सी में, लेकिन जब तक सेंटर पहुंचे तब तक 1:40 हो गया था और रिपोर्टिंग टाइम था 1:30 मिनट. हम दस मिनट लेट हो गए. और पेपर नहीं देने दिया गया. सर, हम अपना टैलेंट नहीं दिखा पाए..."

ये शब्द 20 साल के संतोष यादव के हैं जो बिहार के बाढ़ ग्रस्त ज़िले दरभंगा से लगभग सात सौ किलोमीटर का सफ़र तय करके कोलकाता पहुंचे थे.

लेकिन मात्र दस मिनट की देरी के चलते संतोष यादव नीट परीक्षा नहीं दे सके जिसके लिए उन्होंने कई घंटों की यात्रा की थी.

बीबीसी से बात करते हुए संतोष ने बताया कि वह दस या ग्यारह तारीख़ से ही कोलकाता जाने वाले थे. लेकिन हर दिन गाड़ी रद्द होती रही.

भारत में कई जगहों पर कोरोनो महामारी की वजह से रेल यातायात अब तक सामान्य नहीं हुआ है.

दरभंगा से पटना के रास्ते

इसके साथ ही कई इलाक़ों में बाढ़ की स्थिति की वजह से सड़क यातायात भी बाधित है.

बाढ़ प्रभावित राज्यों में सड़कों पर घंटों जाम लगने की सूचनाएं आ रही हैं.

संतोष को भी दरभंगा से पटना के रास्ते में ही पाँच घंटे लंबा जाम झेलना पड़ा.

आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवार से आने वाले संतोष बताते हैं, "12 तारीख़ को कोलकाता के लिए गाड़ी खुली थी. हम तो पहले ही निकलना चाहते थे लेकिन ट्रांसपोर्ट वाला हर रोज़ गाड़ी कैंसिल किए जा रहा था. दस को भी गाड़ी कैंसिल हुई और फिर 11 को भी ट्रांसपोर्ट वाले ने गाड़ी कैंसिल की. फिर 12 तारीख़ को हमें बस मिली. वहाँ से मुजफ्फरपुर और पटना के बीच पाँच घंटे का जाम लगा रहा. 12 तारीख की रात को पटना पहुंचे. इसके बाद अगले दिन सुबह 1 बजे कोलकाता पहुंचे. वहां से टैक्सी पकड़े. और सेंटर पर पहुंचे."

नीट के लिए किया 700 किलोमीटर का सफर लेकिन नहीं दे सके परीक्षा

कहानी हज़ार, दर्द एक...

ये कहानी सिर्फ़ संतोष यादव की नहीं है. भारत में नीट की परीक्षा दे रहे कई बच्चों को लगभग संतोष जैसे ही हालात से गुजरना पड़ा.

संतोष अभी भी कोलकाता से लौटकर दरभंगा नहीं पहुँचे हैं. बीबीसी ने उनसे जब इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा, "कैसे लौटें… गाड़ी ही नहीं चल रही है."

इसके बाद टेस्ट न दे पाने की अपनी व्यथा ज़ाहिर करते हुए संतोष कहते हैं, "ये तो कन्फर्म है कि इस बार हमारा नहीं होता, लेकिन हमें पता चल जाता है कि हमें कितना आता है. तो अगली दफे हो जाता. हम बस...अपना टैलेंट नहीं दिखा पाए."

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंख ने कहा है, "नीट टेस्ट के लिए 15.97 लाख बच्चों ने पंजीकरण करवाया था. इसमें से 14.37 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हुए हैं. कुछ लोग परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सवाल उठा रहे थे लेकिन हम जानते थे कि छात्र एक साल ख़राब नहीं करना चाहते थे."

परीक्षा से पहले हुआ था विवाद

शिक्षा मंत्री के बयान से ये स्पष्ट होता है कि कितने बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया. लेकिन, इससे ये भी स्पष्ट होता है कि इस परीक्षा में 1.6 लाख बच्चे हिस्सा नहीं ले सके.

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, बंगाल, गुवाहाटी और दक्षिण भारत से लेकर पश्चिम भारत के राज्यों से ऐसे बच्चों के मामले सामने आए हैं जो कि किसी न किसी कारण के चलते तमाम कोशिशों के बाद भी ये परीक्षा नहीं दे सके.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ बच्चों ने कथित तौर पर परीक्षा न दे पाने की वजह से खुदकुशी कर ली, तमिलनाडु में द्रमुक नेता स्तालिन ने नीट परीक्षा के आयोजन का मुखर विरोध किया है.

कई छात्र उन्हीं वजहों से इस टेस्ट में शामिल नहीं हो सके जिन्हें लेकर इन परीक्षाओं की तारीख़ आगे बढ़ाने की माँग की जा रही थी.

छात्रों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से अब तक ट्रेन सेवाएं सामान्य नहीं हुई हैं, कई जगहों पर सामान्य यातायात भी मुश्किल है. अंदरूनी इलाक़ों में यातायात बुरी तरह चरमराया हुआ है.

ऐसे में सवाल ये उठाया गया था कि छात्र इन परीक्षाओं में बैठने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी कैसे तय करेंगे. संतोष यादव को स्वयं 700 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी जिसके बाद भी वे परीक्षा नहीं दे सके.

इसके साथ ही छात्रों ने ये कहा था कि कोविड के दौर में अगर वे संक्रमित हो गए और उनके घर में अगर किसी को कुछ हो जाता है, तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार होगा.

नीट के लिए किया 700 किलोमीटर का सफर लेकिन नहीं दे सके परीक्षा

छात्र अपनी इन समस्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गए. इसके बाद कई राज्यों की सरकारें भी सुप्रीम कोर्ट गईं ताकि इस परीक्षा के आयोजन को स्थगित किया जा सके.

कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र सरकार को सुझाव दिया था कि ये टेस्ट कोविड और बाढ़ की स्थिति सुधरने के बाद आयोजित कराया जाए.

लेकिन कोर्ट और सरकार का रुख ये था कि कोविड की वजह से बच्चों का एक साल ख़राब नहीं किया जा सकता है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी प्रेस रिलीज़ में 17 अगस्त की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला दिया था जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षाएं स्थगित करने की याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा था कि छात्रों का क़ीमती साल 'बर्बाद नहीं किया जा सकता है' और ज़िंदगी चलते रहने का नाम है.

इसके बाद एनटीए ने अपने स्तर पर बेहतरीन इंतज़ाम करने के दावे किए. कई परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था नज़र आई लेकिन कई जगहों पर कोविड का संक्रमण फैलने से बचाने के लिए अहम कदम भी उठाए गए.

कई टेस्ट सेंटरों पर सेनिटेशन की सुविधा समेत छात्रों की मदद के लिए विशेष काउंटर खोलने की बात भी सामने आई है.

नीट के लिए किया 700 किलोमीटर का सफर लेकिन नहीं दे सके परीक्षा

दोबारा परीक्षा कराने की माँग

इस मामले को कोर्ट लेकर जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने ट्वीट करके इन बच्चों की परीक्षा एक बार फिर कराने की माँग उठाई है.

वहीं, बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकील अशोक अग्रवाल मानते हैं कि सरकार को इन परीक्षाओं को दोबारा कराने पर विचार करना चाहिए.

वह कहते हैं, “भारत का संवैधानिक दर्शन ये कहता है कि एक शख़्स के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट समेत अन्य जजों की ज़िम्मेदारी है कि किसी एक शख़्स का भी नुकसान नहीं होना चाहिए. और जब किसी की ग़लती नहीं है तो उसके साथ ग़लत क्यों होना चाहिए. ऐसे में सरकार को इन परीक्षाओं को दोबारा आयोजित करना चाहिए क्योंकि ऐसा न होने पर इसका विकल्प क्या है."

"तरीके से तो सरकारी संस्थाओं को ही न्याय करना चाहिए...वहां से न्याय न हो पाने पर व्यक्ति अदालत का दरवाज़ा खटखटाता है. लेकिन सरकार को पंक्ति में खड़ा आख़िरी व्यक्ति अक्सर कम ही दिखाई देता है. मगर जहाँ करियर का सवाल है तो एक प्रतिशत बच्चे भी उतने ही अहम हैं जितने इस देश के 99 फीसदी बच्चे…”

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Traveled 700 km for NEET but could not take the exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X