क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कोरोना के 47,704 नए केस सामने आए, कुल मामले 15 लाख के करीब पहुंचे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में रोजाना बड़ी संख्या में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 47,704 नए मामले सामने आए हैं और 654 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,83,157 हो गई है, जिसमें 4,96,988 सक्रिय मामले, 9,52,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 33,425 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब, 47,704 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

भारत सरकार के अनुसार, कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23% हो गया है। अब रिकवरी / मृत्यु अनुपात 96.6%: 3.4% है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। 26 जुलाई को कुल 5,15,000 सैंपलों का टेस्ट किया और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 सैंपलों का टेस्ट किया गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में 27 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885 है, जिसमें 5,28,082 सैंपलों का टेस्ट सोमवार को किया गया है।

कहां कितने ममाले?

राजस्थान में एक दिन में 1134 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 37,564 है, जिसमें 10,097 सक्रिय मामले और 25,663 डिस्चार्ज शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा 633 है। छत्तीसगढ़ में 245 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 7863 हो गई है। सक्रिय और डिस्चार्ज मामलों की संख्या क्रमशः 2646 और 5172 है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 45 है। हिमाचल प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 2270 है, जिसमें 1025 सक्रिय मामले, 1216 रिकवरी और 12 मौतें शामिल हैं।

जम्मू और कश्मीर में 470 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जम्मू संभाग से 161 और कश्मीर संभाग से 309 मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड मामलों की कुल संख्या 18,390 हो गई है, जिसमें 7,667 सक्रिय मामले, 10,402 ठीक और 321 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 2,112 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिससे कुल मामलों की संख्या 60,830 हो गई है। राज्य में सक्रिय और डिस्चार्ज मामलों की संख्या क्रमशः 19,502 और 39,917 है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1,411 है। उड़ीसा में कोरोना मामलों की संख्या 26,892 है, जिनमें 17,373 रिकवर/डिस्चार्ज, 9,338 सक्रिय मामले और 147 मौतें शामिल हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1,052 कोविड-19 मामले और 22 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 56,874 हो गई है जिसमें 13,146 सक्रिय मामले, 41,380 ठीक और 2,348 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 795 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 32,127 हो गई है जिसमें 6,684 सक्रिय मामले और 397 मौतें शामिल हैं। गोवा में 258 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5119 हो गई है जिनमें 1673 सक्रिय मामले, 3410 ठीक और 36 मौतें शामिल हैं। पंजाब में 557 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 13,769 है और डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 9,064 है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 4,387 हो गई है।

महाराष्ट्र में 227 मौतें और 7924 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,83,723 है, जिनमें 2,21,944 ठीक और 1,47,592 सक्रिय मामले शामिल हैं। यहां एक दिन में 8706 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, अभी तक कुल 2,21,944 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में रिकवरी रेट 57.84% है। राज्य के मुंबई शहर में 1,033 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। 39 मौतें, 1,706 ठीक केस भी दर्ज किए गए हैं। अब कुल मामले बढ़कर 1,10,129 हो गए हैं, जिनमें 81,944 ठीक/डिस्चार्ज और 6129 मौतें शामिल हैं।

उत्तराखंड में 224 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6328 हो गई है। कर्नाटक में 5,324 नए मामले और 75 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,01,465 है जिसमें 61,819 सक्रिय मामले और 1,953 मौतें शामिल हैं। आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 6,051 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,02,349 हो गए हैं, जिनमें 49,558 डिस्चार्ज और 1090 मौतें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 3,578 नए मामले और 31 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में सक्रिय मामले 26,204 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,456 हो गया है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 613 नए मामले और 26 मौतें दर्ज की गई हैं, यहां 1497 लोग ठीक हुए हैं। अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,219 हो गई है, जिसमें 1,16,372 ठीक और 3853 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में 3821 RTPCR / CBNAAT / ट्रूनाट (TrueNat) टेस्ट और 7685 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। अब तक कुल 9,58,283 टेस्ट किए गए हैं।

{document1}

कोविड-19: दिल्ली में 1 जून के बाद सबसे कम केस, 42 फीसदी बढ़ी बेड की संख्या

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 1483157 including 47704 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X