क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ईसाई धर्म के कारण ही भारतीय बचे हैं....यीशु ने खत्म किया कोरोना' : तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर का दावा

तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर जी श्रनिवास राव ने अपने एक बयान से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में कोरोना को जीजस ने खत्म किया और ईसाई धर्म की वजह स भारतीय बचे हैं। बीजेपी ने उनका इस्तीफा मांगा है।

Google Oneindia News

telangana-health-director-indians-are-saved-from-covid-only-because-of-christianity

कोरोना ने एक बार फिर से कहर दिखाना शुरू कर दिया है। चीन समेत दुनिया के कई देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। चीन में तो पहली बार भयानक तबाही मच रही है। अस्पतालों में बेड और कब्रिस्तानों में शव के अंतिम संस्कारों के लिए जगह कम पड़ गई है। भारत में भी चीन वाले ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। ऐसी स्थिति में तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर ने बहुत ही विवादित बयान दिया है। जी श्रीनिवास राव ने कहा है कि भारत के लोग कोविड से ईसाई धर्म के चलते ही बच पाए हैं। उन्होंने कहा है कि जीज़स ने ही भारत से कोरोना खत्म किया है। श्रीनिवास पहले भी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पैर छूने को लेकर विवादों में रह चुके हैं।

Recommended Video

India Coronavirus Update: China में बिगड़े हालात, India ने उठाया बड़ा कदम | वनइंडिया हिंदी *News

कोविड-19 जीजस के कारण ही कम हुआ-तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर

कोविड-19 जीजस के कारण ही कम हुआ-तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर

पूरी दुनिया में जब कोविड के एक और लहर को लेकर हडकंप मचा हुआ है, ऐसे समय में तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने भारत में कोविड की स्थिति को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर जी श्रीनिवास राव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि भारत ईसाई धर्म की वजह से ही कोरोना की स्थिति को संभाल पाने में कामयाब हो पाया है। उन्होंने एक ईसाइयों के कार्यक्रम में कहा है, 'कोविड-19 जीजस के कारण ही कम हुआ।'

'ईसाई धर्म के कारण ही भारतीय कोरोना से बचे हैं'

'ईसाई धर्म के कारण ही भारतीय कोरोना से बचे हैं'

यही नहीं, उन्होंने कहा है, 'भारतीय ईसाई धर्म की वजह से ही (कोरोना से) बचे हैं।' हद तो ये हो गई कि एक प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर होने के बावजूद वह यहां तक कहने से भी नहीं चूके कि हालात इसलिए नहीं संभले क्योंकि डॉक्टरों ने इलाज किया, बल्कि यह जीजस की दया की वजह से ठीक हो पाया। ईसाइयों के एक कार्यक्रम में उन्होंने ये भी कह दिया कि 'भारत के विकास के पीछे कारण ईसाई हैं।' उनके इस बयान पर तेलंगाना भाजपा के नेता ने प्रतिक्रिया दी है कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।

उन्हें इस्तीफा देना चाहिए- बीजेपी

उन्हें इस्तीफा देना चाहिए- बीजेपी

तेलंगाना बीजेपी के नेता कृष्णा सागर राव ने कहा, 'यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक के रूप में उनकी पेशेवर पहचान पर धार्मिक पहचान हावी दिख रही है।' राव ने यह भी कहा है कि 'उन्होंने सिर्फ यह नहीं कहा है कि भारत आज जो कुछ भी है और विकास कर रहा है वह ईसाई धर्म के चलते, वह ये भी कह रहे हैं कि कोविड-19 और उसके बाद की परिस्थितियों को जीजस ने संभाला है। यह उनकी आस्था हो सकती है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते हैं। वह हेल्थ डायरेक्टर क्यों हैं? उन्हें इस्तीफा देकर जाना चाहिए। ईश्वर को रक्षा करने दें।'

लोग वैक्सीन लगवाएं- सरकार

लोग वैक्सीन लगवाएं- सरकार

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा है कि कोविड-19 अभी तक खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने सबसे यह भी कहा है कि जितनी जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक उन्होंने सभी संबंधित लोंगों से अलर्ट रहने और सर्विलांस बढ़ाने को कहा है। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि 'स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विश्व भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 की हालात, निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की है।'

इसे भी पढ़ें- चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट मचा रहा है तबाही, जानें यह क्या है और इससे बचना मुश्किल क्यों है ?इसे भी पढ़ें- चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट मचा रहा है तबाही, जानें यह क्या है और इससे बचना मुश्किल क्यों है ?

चीन में केस बढ़ने के बाद भारत में भी अलर्ट

चीन में केस बढ़ने के बाद भारत में भी अलर्ट

यही नहीं, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि कोविड-19 केस के सभी पॉजिटिव सैंपल को नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए INSACOG की प्रयोगशालाओं में भेजें। गौरतलब है कि चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से भारी तबाही मच रही है। दुनिया के कई और देशों में भी कोरोना के मामलों में अचानक भारी इजाफा होने लगा है। इसके बाद भारत में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे है, जिसके तहत लोगों से भीड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने का सुझाव दिया जाने लगा है और बाकी कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने की भी सलाह दी जा रही है।

Comments
English summary
Telangana Health Director G Srinivasa Rao has said that people in India survived Covid because Jesus mitigated it. He has said that Christianity has saved Indians from Covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X