क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpiceJet : DGCA की सरप्राइज ऑडिट से एयरलाइन का इनकार, दो महीनों में दर्जनभर 'गड़बड़ियों' की रिपोर्ट

स्पाइसजेट ने कहा है कि विमानों में तकनीकी खामी और विंडशील्ड में दरार की खबरों के बीच डीजीसीए द्वारा औचक जांच की खबरें सही नहीं हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 जुलाई : स्पाइजेट ने डीजीसीए की ओर से औचक जांच का खंडन किया है। दरअसल, कुछ खबरों में दावा किया गया है कि चेन्नई से प्रस्थान करने के कुछ मिनट बाद स्पाइसजेट विमान की विंडशील्ड टूटने और एक अन्य उड़ान में छह घंटे की देरी होने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइजेट के कार्यालयों में औच निरीक्षण किया। स्पाइसजेट की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया है। बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन में गड़बड़ी और सुरक्षा चिंताओं को लेकर स्पाइसजेट एमडी अजय सिंह विमानों की गड़बड़ी पर कह चुके हैं कि SpiceJet के विमान असुरक्षित नहीं हैं। गत तीन महीनों में दर्जनभर से अधिक मौकों पर SpiceJet 'गड़बड़ी' के कारण नेगेटिव सुर्खियों में रहा

DGCA की सरप्राइज ऑडिट से इनकार

DGCA की सरप्राइज ऑडिट से इनकार

सोमवार को भारतीय बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें डीजीसीए की ओर से औचक जांच वाली बात कही गई। दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि मुंबई से श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान 9 जुलाई को डीजीसीए द्वारा विमान के औचक निरीक्षण के कारण छह घंटे की देरी से रवाना हुई। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि 10 जुलाई को स्पाइसजेट की चेन्नई-शिरडी उड़ान की विंडशील्ड चेन्नई से प्रस्थान करने के कुछ ही मिनटों बाद टूट गई। रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए स्पाइसजेट ने सरप्राइज ऑडिट किया। सोमवार को स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में डीजीसीए द्वारा कोई औचक ऑडिट नहीं किया गया है।

SpiceJet विमान में विंडशील्ड क्रैक से इनकार

SpiceJet विमान में विंडशील्ड क्रैक से इनकार

स्पाइसजेट में डीजीसीए ऑडिट के बारे में कंपनी का कहना है कि यदि कोई डीजीसीए निरीक्षण होता है, तो एयरलाइन को अग्रिम रूप से सूचित किया जाएगा। 9 जुलाई की मीडिया रिपोर्ट्स पर उन्होंने कहा कि मुंबई-श्रीनगर की फ्लाइट को डीजीसीए ने ग्राउंड नहीं किया था। उन्होंने कहा, "रविवार को स्पाइसजेट की चेन्नई-शिरडी उड़ान में विंडशील्ड में दरार की कोई घटना नहीं हुई थी, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है। स्पाइसजेट इस खबर का जोरदार खंडन (SpiceJet strongly deny) करता है।"

विमानों की दशा पर SpiceJet के एमडी की सफाई

विमानों की दशा पर SpiceJet के एमडी की सफाई

गौरतलब है कि स्पाइसजेट फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग की खबरों के बीच पैसेंजर्स के बीच सुरक्षा को लेकर आशंकाएं हैं। गत 6 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (5 जुलाई) को 3 उड़ानों में गड़बड़ी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 23-24 दिनों में स्पाइसजेट एयरलाइन की कम से कम 8 फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी आई। खबर में कहा गया कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है। इस मामले में स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने पहले इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाओं पर सफाई दी। उन्होंने कहा, स्पाइसजेट 15 साल से सुरक्षित एयरलाइन चला रही है। जिस तरह के हादसों की बात हो रही है वैसे हादसे रोज होते हैं। हम डीजीसीए को घटनाओं की रिपोर्ट देते हैं और उन्हें कम करने का प्रयास करते हैं। DGCA ने स्पाइसजेट को एक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि एयरलाइन विमान नियम, 1937 के नियम 134 और अनुसूची XI की शर्तों के तहत सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में विफल रहा।

कांडला-मुंबई विमान का टूटा शीशा

मंगलवार, 5 जुलाई को गुजरात के कांडला से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट का विंडशील्ड टूटने की खबर सामने आई थी। हालांकि फ्लाइट को सुरक्षित मुंबई में लैंड करा लिया गया था।

कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, DGCA का नोटिस

कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, DGCA का नोटिस

स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी का मामला बुधवार 6 जुलाई को सामने आया था। दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट के फ्यूल इंडिकेटर में आई खराबी के बाद पाकिस्तान के कराची में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। एक अन्य मामले में फ्लाइट के मौसम रडार की खराबी के कारण चीन जाने वाला स्पाइसजेट कार्गो विमान को वापस कोलकाता लौटाना पड़ा था। DGCA ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। स्पाइसजेट प्रवक्ता के मुताबिक 5 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग (चीन) जाने वाला था, लेकिन टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार बंद हो गया और विमान वापस कोलकाता लौटाना पड़ा। कोलकाता में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

केबिन में धुआं उठा, SpiceJet की इमरजेंसी लैंडिंग

केबिन में धुआं उठा, SpiceJet की इमरजेंसी लैंडिंग

2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खामी रिपोर्ट की गई थी। फ्लाइट की केबिन में धुआं उठता दिखने के बाद दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर करानी पड़ी थी। दिल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ के बाद विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, उसी समय पायलट के केबिन में धुआं दिखा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो भी जारी किया।

पटना एयरपोर्ट पर विमान में तकनीकी खराबी

पटना एयरपोर्ट पर विमान में तकनीकी खराबी

स्पाइसजेट गत जून महीने में भी सुर्खियों में था। 25 जून को पटना एयरपोर्ट पर एक हफ्ते के अंदर दूसरा विमान हादसा होते-होते टला था। स्पाइसजेट के मुताबिक, फ्लाइट संख्या SG-3724 में गुवाहाटी के लिए टेक ऑफ करते समय फ्यूलेज डोर वॉर्निंग लाइन जली। इस कारण स्पाइसजेट फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया।

SpiceJet में सवार 185 यात्रियों पर संकट

SpiceJet में सवार 185 यात्रियों पर संकट

19 जून को पटना से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-723 के इंजन में आग लग गई थी। करीब 20 मिनट बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी। स्पाइसजेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया था कि स्थानीय लोगों द्वारा विमान में आग लगने की सूचना दी गई। फ्लाइट के पटना हवाई अड्डे पर लौटने के बाद सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

विमान के अलावा ट्रेनिंग में भी गड़बड़ी

विमान के अलावा ट्रेनिंग में भी गड़बड़ी

विमान की तकनीकी गड़बड़ी के अलावा स्पाइसजेट पायलट प्रशिक्षण व्यवस्था में खामियों को लेकर भी कठघरे में रहा है। विगत मई माह में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट पर 737 मैक्स विमान के पायलटों को दोषपूर्ण सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देने के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

5 मौकों पर कठघरे में स्पाइसजेट

5 मौकों पर कठघरे में स्पाइसजेट

वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें- 'इसका मतलब यह नहीं है कि एयरलाइन अनसेफ है', इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाओं पर स्पाइसजेट के MDये भी पढ़ें- 'इसका मतलब यह नहीं है कि एयरलाइन अनसेफ है', इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाओं पर स्पाइसजेट के MD

Comments
English summary
SpiceJet refutes reports of windshield crack and surprise check by DGCA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X