क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र का सोंडेघर गांव: दंगा रोकने के लिए हिंदू-मुसलमानों ने किया 100 साल का समझौता

जब देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में सोंडेघर गांव के एक फैसले की काफी तारीफ की जा रही है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सोंडेघर गांव
BBC
सोंडेघर गांव

सोंडेघर गांव में लगा ये बोर्ड रास्ते से गुजर रहे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

सोंडेघर, महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का एक छोटा सा गांव है. जहां की आबादी मुश्किल से एक हजार है.

इस गांव में सभी जातियों और धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं.

कोई धार्मिक या सांप्रदायिक विवाद न हो, इसके लिए गांव ने सर्वसम्मति से एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.

गांव में सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए 100 साल का एक समझौता किया है. जब देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में सोंडेघर गांव के एक फैसले की काफी तारीफ की जा रही है.

सोंडेघर गांव
BBC
सोंडेघर गांव

गांव ने समझौता क्यों किया?

गांव के एक शिक्षक अब्दुल्ला नंदगांवकर का कहना है, "साने गुरुजी पालगड से दापोली में एजी हाई स्कूल जाते समय इस गांव में नदी पार करते थे. बाद में उन्होंने एक संदेश दिया था कि दुनिया में प्यार फैलाना ही वास्तविक धर्म है. हम उन्हीं की दी हुई प्रेरणा के सहारे आगे बढ़ रहे हैं."

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ये एकता समझौता इसलिए किया है ताकि उनके गांव की शांति भंग न हो और एकता बरकरार रहे. खास बात ये है कि इस गांव में हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म के लोगों ने सर्वसम्मति से इस समझौते को पारित किया है.

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सोंडेघर एक बहुत ही खूबसूरत गांव है. ये गांव तीन नदियों के संगम पर बना हुआ है. इनमें पालगड नदी, वनिशी में नदी और गांव की एक नदी शामिल है.

गांव के प्रवेश द्वार के पास सोंडेघर ग्राम पंचायत ने एकता संधि का बोर्ड लगाया है. इसे देखकर सड़क से गुजरने वाले लोग चर्चा कर रहे हैं.

गांव की तंत मुक्ति समिति के अध्यक्ष संजय खानविलकर ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "देश में धार्मिक वातावरण बहुत ज्यादा खराब हो गया है. हम गांव के लोगों ने एक साथ आकर शांति समझौता किया ताकि हमारा गांव इस खराब धार्मिक वातावरण से प्रभावित ना हो. हमने से सकारात्मक कदम पालगड बीट के पुलिस इंस्पेक्टर विकास पवार की मदद से उठाया है."

सोंडेघर गांव
BBC
सोंडेघर गांव

सौ साल का समझौता

सोंडेघर गांव में 400 मुस्लिम, 400 हिंदू और 200 बौद्ध लोगों की आबादी है. सभी समुदायों के लोगों ने साथ आकर एक मिनट में इस ऐतिहासिक फैसले को लिया.

गांव के उप सरपंच जितेंद्र पवार ने कहा, "इस गांव में कभी कोई सांप्रदायिक या धार्मिक विवाद नहीं हुआ है. हमने ये समझौता 100 साल के लिए किया है ताकि भविष्य में भी कभी ऐसा ना हो. हमारे आने वाली पीढ़ियां भी हमारे इस फैसले के चलते सुरक्षित रहेंगी."

गांव के रहने वाले अनिल मारुति मारचंदे गर्व से कहते हैं, "हमारे गांव के लोग शाहू-फुले-आंबेडकर के विचारों को मानते हैं. पिछले 50 सालों में हमारे बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ, जिसे हम अपना गौरव समझते हैं. मैं आपको गारंटी देता हूं कि ना सिर्फ 100 साल बल्कि भविष्य में इस गांव में कभी कोई दंगा नहीं होगा."

सोंडेघर गांव
BBC
सोंडेघर गांव

आपसी समझ से फैसला

सोंडेघर गांव के युवा इस फैसले का समर्थन करते हैं.

गांव के ही रहने वाले अल्ताफ पठान कहते हैं, "हमारे लिए बेरोजगारी का मुद्दा ज्यादा बड़ा है. अगर कोई विवाद होता है तो आपको खाने को नहीं मिलता. हमें रोजाना कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. कोई भी ऐसी स्थिति में किसी विवाद या दंगे को कोई भी तरजीह नहीं दे सकता. 100 साल के लिए किया गया ये समझौता हमारे भविष्य के लिए सबसे अच्छा निर्णय है."

गांव की महिलाओं ने भी 100 साल के लिए किए गए समझौते का स्वागत किया है. गांव की महिलाओं का कहना है कि वे भी पुरुषों के साथ इस प्रक्रिया की हिस्सा हैं.

उषा मारचंदे कहती हैं, "गांव की महिलाएं छोटे-छोटे झगड़ों को सुलझाने में सबसे आगे रहती हैं. गांव के स्तर पर हम आपसी समझ से फैसला लेते हैं. हम पुरुषों के साथ इस गांव में शांति कायम रखने की कोशिश करते हैं. हमें विश्वास है कि हमारे गांव में कभी कोई दंगा फसाद नहीं होगा. अब हमें इसकी कोई चिंता नहीं है."

सोंडेघर देवस्थान
BBC
सोंडेघर देवस्थान

गांव के सरपंच इलियास नंदगांवकर गर्व से कहते हैं, "हमने ये फैसला इसलिए लिया ताकि न केवल हमारे ब्लॉक के लोग, बल्कि जिले के लोग भी इस तरह के फैसले लें. देश को इस फैसले से समझना चाहिए कि आपको विवाद से कुछ नहीं मिलता है. हम इस मुद्दे को समझते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप इसे भी समझें. मुझे हमारे गांव द्वारा लिए गए निर्णय पर गर्व है."

सरपंच कहते हैं कि अगर गांव में शांति रहेगी तो गांव का विकास होगा.

वे कहते हैं, "हमने ये फैसला लिया है. आप भी इस तरह का फैसला ले सकते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
sondeghar village signed a 100 year peace agreement
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X