क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना बोली- नोटबंदी की वजह से 'ईश्वर' भी भिखारी बन गया

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। शिवसेना ने मोदी सरकार पर तगड़ा हमला किया है। अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि जनता ईश्वर है, लेकिन नोटबंदी की वजह से ईश्वर को भी भिखारी की तरह रहना पड़ रहा है। यह भी लिखा है कि नोटबंदी की वजह से देश की हालत चिंताजनक हो गई है। व्यापारियों के पास कैश नहीं है, उन्हें चिल्लर से काम चलाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके तहत पुराने 500 और 100 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ही लगातार नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया जा रहा है।

शिवसेना बोली- नोटबंदी की वजह से 'ईश्वर' भी भिखारी बन गया

शिवसेना ने नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस पर भी निशाना साधा है। संपादकीय में लिखा है कि देश किन हालातों से गुजर रहा है, इसकी परवाह नहीं है, लेकिन विज्ञापन के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शिवसेना ने मोदी सरकार की तुलना ब्रटिश हुकूमत से की है। संपादकीय में लिखा है- ब्रिटिश हुकूमत व्यापारियों के रूप में तोड़ो, फोड़ो और राज करो की नीति के तहत 150 साल तक देश में जमे रहे।

यह भी लिखा है कि व्यापारियों पर कभी ईश्वरीय वरदान नहीं होता है, उससे सिर्फ लूटा जाता है। आज जो लोग इसे ईश्वरीय वरदन समझते हैं, वह ईश्वर का अपमान करना रोकें, ईश्वर भिखारी हो गया है। दरअसल अपने मुखपत्र सामना के जरिए आम आदमी और व्यापारियों के बहाने शिवसेना ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। नोटबंदी से व्यापारियों की कमर टूटने की बात भी शिवसेना ने कही है। लिखा है कि यह सब मोदी सरकार की वजह से हो रहा है।

English summary
shivsena attack on narendra modi, because of demonetisation god become beggar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X