क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निजामाबाद के बोधन में शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना को लेकर तनाव, हिंसा के बाद धारा 144 लागू

Google Oneindia News

हैदराबाद, मार्च 20। तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन में पिछले कुछ दिनों से तनाव फैला हुआ है। दरअसल, यहां शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लगाने को लेकर दो राजनीतिक गुटों में झड़प हुई, जिसके बाद से यहां धारा 144 लगा दी गई है। आपको बता दें कि तनाव की यह स्थिति बीजेपी, AIMIM और टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद हुई है।

Shivaji statue dispute

क्या है मामला?

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, स्थानीय बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने बताया है कि बोधन शहर के अंबेडकर चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने की उनकी योजना थी, लेकिन AIMIM और टीआरएस ने इसका कड़ा विरोध किया। बता दें कि इस शहर की सीमा महाराष्ट्र से लगती है। अरविंद धर्मपुरी का आरोप है कि AIMIM और टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना का विरोध किया और इस पर आपत्ति जताई। इतना ही नहीं मामले को हिंसक बनाया।

बीजेपी और शिवसेना चाहती है मूर्ति स्थापित करना

आपको बता दें कि बोधना में एक तरफ बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहे पर शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ एएमआईएम और टीआरएस के कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और शिवसेना के खिलाफ तो मोर्चा खोल दिया है।

बीजेपी और शिवसेना चाहती है मूर्ति स्थापित करना

आपको बता दें कि बोधना में एक तरफ बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहे पर शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ एएमआईएम और टीआरएस के कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और शिवसेना के खिलाफ तो मोर्चा खोल दिया है।

अरविंद धर्मपुरी ने इस पूरे मामले पर ट्विटर के जरिए एक वीडियो संदेश अपने कार्यकर्ताओं के लिए जार किया है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि AIMIM और TRS के गुंडे शिवाजी महाराज की मूर्ति के अनावरण को विफल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, इनकी कुटिल मानसिकता ऐसी ही है कि 'हमारा तोड़ो और अपना पूरा करो'। उन्होंने आगे कहा कि यह गुंडे ही तनाव को बढ़ा रहे हैं ताकि इलाके में सख्ती हो सके। वहीं पुलिस इस मामले में दोनों गुटों से बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील कर रही है।

ये भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के 3 जजों को Y श्रेणी की सुरक्षाये भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के 3 जजों को Y श्रेणी की सुरक्षा

Comments
English summary
Section 144 imposed in Telangana’s Nizamabad amid tensions over Shivaji statue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X