क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद BJP नेता किरीट सोमैया ने पूछा- कौन था उसका बिजनेस पार्टनर?

Google Oneindia News

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्‍फोटक से भरी एसयूवी गाड़ी मिलने के मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे तक की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वाजे को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्‍हें 25 मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस के और पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने शिवसेना पर भी हमला बोला।

Recommended Video

Antilia Case: Sachin Vaze की गिरफ्तारी पर BJP ने Shiv Sena को घेरा, की ये मांग | वनइंडिया हिंदी
सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद BJP नेता किरीट सोमैया ने पूछा- कौन था उसका बिजनेस पार्टनर?

सोमैया ने कहा कि सचिन वाजे के 6 से अधिक बिजनेस हैं। जिनमें मल्टीबील्ड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, टेकलेगल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, डीजीनेक्स्ट मल्टीमीडिया लिमिटेड और अन्य। सोमैया ने पूछा कि वाजे के बिजनेस पार्टनर कौन थे? शिवसेना नेता संजय माशेलकर और विजय गवई! आपको बता दें कि सचिन वेज 1990 में महाराष्ट्र पुलिस सेवा में शामिल हुए थे, 2004 में ख्वाजा यूनुस की हिरासत में हत्या के आरोप में उन्‍हें निलंबित कर दिया गया था। सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस चीफ परमबीस सिंह फौरन हटाया जाए।

वहीं बीजेपी ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए वाजे का नार्को टेस्‍ट कराए जाने की बात कही है। महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राम कदम ने ट्विट कर कहा कि आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिया। क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना की सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी? उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे पता चले कि महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?

गिरफ्तारी से पहले सचिन वजे ने Whatsapp पर लगाया स्‍टेटस- दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आ गया है

मुंबई पुलिस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वजे ने अपना व्‍हाट्सऐप स्‍टेटस में लिखा है दुनिया को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। सचिन का कहना है कि उन्‍हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। सचिन के स्‍टेटस के मुताबिक , 3 मार्च 2004। CID के साथी अधिकारियों ने मुझे झूठे केस में गिरफ्तार किया। यह अब तक अनिर्णायक है। इतिहास को दोहराया जा रहा है। सचिन ने लिखा मेरे साथी अधिकारी मुझे गलत तरीके से फंसा रहे हैं। उन्‍होंने आगे लिखा कि इस बार थोड़ा अलग है। क्‍योंकि तब मेरे पास 17 साल की आशा धैर्य, जीवन और सेवा भी थी। अब मेरे पास न तो 17 साल का जीवन है और न ही सेवा और न ही जीने के लिए धैर्य। मुझे लगता है कि दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है।

Assam Assembly Election 2021: कांग्रेस पर गरजे राजनाथ, बोले- 15 सालों तक रही असम में सरकार, नहीं हुआ विकास Assam Assembly Election 2021: कांग्रेस पर गरजे राजनाथ, बोले- 15 सालों तक रही असम में सरकार, नहीं हुआ विकास

English summary
Sachin Vaze owns firms and businesses, claims BJP’s Kriti Somaiya; demands sacking of Mumbai police chief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X