क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Google Oneindia News

कोच्चि। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति का विरोध में निलक्कल बेस प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है। प्रदर्शन का काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के उपर पथराव भी किए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

आज शाम खुलेंगे मंदिर के मुख्य द्वार

आज शाम खुलेंगे मंदिर के मुख्य द्वार

बता दें कि सबरीमाला मंदिर के मुख्य द्वार आज शाम 5 बजे खुलेंगे। मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। सरकार का कहना है कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी। इसके साथ-साथ सरकार ने लोगों के लिए समझाइस जारी करते हुए कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

कई जगहों पर हुई गिरफ्तारी

बता दें कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का निलक्कल बेस पर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। इसमें इसमें एक्टिविस्ट राहुल इसवार का भी नाम है। इसमें पंपा का नाम भी शामिल है जहां से 30 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ-साथ और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। राज्य सरकार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।

क्यों हो रहा विरोध?

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है। इसके बाद भी राज्य के कुछ वर्ग ऐसा है जो कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहा है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। विरोध करने वालों लोगों का कहना है कि ये धर्म और आस्था का मामला है। मंदिर में सभी आयु वर्ग के महिलाओं को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। दूसरी ओर विपक्ष केरल सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग कर रहा था। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वो पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगी।

Comments
English summary
Sabarimala Temple: Police lathi-charge and pelt stones at the protesters at Nilakkal base camp, in Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X