क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेहरू के स्वतंत्रता सेनानी होने को लेकर क्यों मचा बवाल, भिड़े कांग्रेस और बीजेपी

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बीते दिन एक विज्ञापन दिया था. स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों वाले इस विज्ञापन को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पंडित जवाहर लाल नेहरू
Getty Images
पंडित जवाहर लाल नेहरू

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बीते दिन एक विज्ञापन दिया था जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

दरअसल, इस विज्ञापन में महात्मा गांधी की तस्वीर से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह समेत तमाम नेताओं की तस्वीर है. लेकिन इसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर नहीं है.

कर्नाटक सरकार ने भारत-सरकार की मुहिम "हर घर तिरंगा" को लेकर एक विज्ञापन दिया था. यह विज्ञापन 14 अगस्त को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था. इसमें ऊपर की तरफ़, अलग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई की भी तस्वीर है.

कांग्रेस ने इस विज्ञापन की निंदा की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर सीधे-सीधे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1558660874432180224

जयराम रमेश ने इसमें लिखा है, "नेहरू इस तरह की क्षुद्रता के बावजूद बचे रहेंगे. कर्नाटक के सीएम बीएस बोम्मई ने अपने पिता एसआर बोम्मई और उनके पहले राजनीतिक गुरु एमएन रॉय का अपमान किया है. वे दोनों ही नेहरू के प्रशंसक थे. कर्नाटक के सीएम अपनी नौकरी बचाने के लिए बेसब्र हैं."

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1558664644616523776

इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट किया है, "भारतीय इतिहास से नेहरू को मिटाने की बीजेपी की साज़िश जारी है, लेकिन नेहरू बड़े हैं, नेहरू महान हैं, नेहरू अमर हैं और नेहरू मूल रूप से एक राष्ट्र निर्माता थे."

श्रीनिवास ने बोम्मई को टैग करते हुए लिखा है कि आपको शर्म आनी चाहिए.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी ट्वीट किया है.

https://twitter.com/siddaramaiah/status/1558707998712668160

उन्होंने लिखा है, "जब हम यह कहते हैं कि अंग्रेज़ों के जाने के साथ ही ग़ुलामी ख़त्म हो गई, तो कर्नाटक के मौजूदा सीएम बोम्मई हर किसी को ग़लत साबित कर देते हैं."

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कर्नाटक की बीजेपी सरकार के इस विज्ञापन पर एतराज़ जताया है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, "भारत के पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्र-निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ नफ़रत, अपने चरम पर पहुंच चुकी है. वहीं बोम्मई सरकार उनके अस्तित्व को नकारते हुए और अधिक गर्त में चली गई है."

https://twitter.com/rssurjewala/status/1558703085878497280

सुरजेवाला आगे लिखते हैं कि स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर, यह विज्ञापन दर्शाता है कि आज के शासक का चरित्र और विचार कैसे हैं.

इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है-"पंडित नेहरू उस वक़्त भी बहुत बड़े थे... प्रधानमंत्री नेहरू अभी भी "लार्जर-दैन-लाइफ़" बने हुए हैं...आप उन्हें भारत के स्वर्णिम इतिहास से मिटा नहीं सकते."

https://twitter.com/INCOverseas/status/1558723727541633025

"आपको इसका सामना करना ही होगा."

https://twitter.com/dnetta/status/1558810915276918785

महिला कांग्रेस की नेता नेट्टा डिसूज़ा ने कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य के कार्टून को ट्वीट करते हुए लिखा है, "आख़िर नेहरू कहां हैं?"

कर्नाटक कांग्रेस ने भी इस विवाद पर ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है.

https://twitter.com/INCKarnataka/status/1558700361422376960

कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "कर्नाटक सरकार के दिए विज्ञापन में बोम्मई स्वयं भी हैं लेकिन उनकी सरकार के दिए गए विज्ञापन में नेहरू की तस्वीर क्यों नहीं है? उन्हें नौ साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी. स्वतंत्रता आंदोलन के अघ्रणी नेताओं में एक नेहरू से आप चाहें कितनी भी नफ़रत कर लें, देश के लिए उनके योगदान को मिटा पाना नामुमकिन है.आप चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें."

सबसे आख़िर में लिखा गया है कि आपकी यह नफ़रत आपको ही जला देगी.

राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने भी इस संबंध में ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/NasirHussainINC/status/1558723189970448384

उन्होंने लिखा है, "कर्नाटक में बीजेपी की सरकार ने जानबूझकर अपने विज्ञापन से भारत के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू का नाम हटा दिया है लेकिन वे इसे इतिहास से नहीं मिटा सकते हैं. "

केरल प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से भी इस संबंध में ट्वीट किया गया है.

https://twitter.com/SevadalKL/status/1558700878458003456

उन्होंने विज्ञापन में पंडित नेहरू का नाम शामिल ना करने को नफ़रत और डर से जोड़कर ट्वीट किया है.

बीजेपी के नेताओं का क्या कहना है

बीजेपी ने विज्ञापन पर कांग्रेस के हमले के बाद पलटवार किया है.

https://twitter.com/BJP4Karnataka/status/1558796327781294080

बीजेपी कर्नाटक के हैंडल से एक ट्वीट करके कांग्रेस को जवाब दिया गया है.

ट्वीट के अनुसार, "क्या कांग्रेस पार्टी अपने मास्टर नेहरू से इतनी आसक्त है कि अब वो उन्हें पहचान भी नहीं सकती है? क्या कांग्रेस नेहरू का चेहरा इतनी जल्दी भूल गई या फिर वो जानबूझकर अंधे बन रहे हैं."

दरअसल, इस विज्ञापन में बाएं ओर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना योगदान देने वाले नेताओं का एक सामूहिक कैरिकेचर भी है, जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर के ठीक साथ में नेहरू का भी एक स्केच है.

बीजेपी कर्नाटक ने विज्ञापने के इस हिस्से को बक़ायदा हाईलाइट किया है.

पालघर बीजेपी असेंबली के लीगल को-कंन्विनर एडवोकेट आशुतोष जे दुबे ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है.

https://twitter.com/AdvAshutoshBJP/status/1558702523711508480

उन्होंने लिखा है, "कर्नाटक की सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए विज्ञापन प्रकाशित किया है, जिसमें से नेहरू को निकाल दिया गया है और वीर सावरकर को जोड़ा गया है."

द प्रिंट न्यूज़ वेबसाइट ने बीजेपी नेता मोहन कृष्णा के हवाले से लिखा है, "उनकी तस्वीर वहां विज्ञापन में है. महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और दूसरे नेताओं के साथ. विपक्ष कुछ ऐसा दिखाकर हवा बनाने की कोशिश कर रहा है, जो सच तक नहीं है."

जवाहरलाल नेहरू
Getty Images
जवाहरलाल नेहरू

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ट्वीट करके इस संबंध में अपनी राय ज़ाहिर की है.

https://twitter.com/zoo_bear/status/1558679155104837632

वह लिखते हैं, "आख़िर कर्नाटक की बेजपी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की सूची से देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू का नाम क्यों हटा दिया? साथ ही स्टेट वाली लिस्ट से टीपू सुल्तान का नाम. इतिहास को दोबारा लिखा जा रहा है."

सतीश आचार्य ने कार्टून के ज़रिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं.

https://twitter.com/satishacharya/status/1558781031246753792

पत्रकार धन्या राजेन्द्रन भी ट्वीट करके इस विज्ञापन से रुबरु होने का अपना अनुभव साझा किया है.

https://twitter.com/dhanyarajendran/status/1558705100851277824

उन्होंने लिखा है, "जिस समय इस विज्ञापन वाला अख़बार मेरे हाथ में आया मैं शताब्दी ट्रेन में यात्रा कर रही थी. पहली चीज़ जो मैंने नोटिस की वो इस ऐड में छठे चेहरे के तौर पर वीर सावरकर को शामिल करना था. इसके बाद मैंने नोटिस किया कि नेहरू तो इसमें हैं नहीं. (हालांकि लगता है कि वे कार्टून वाले हिस्से से नेहरू को मिटाना भूल गए.)"

https://twitter.com/HappymonJacob/status/1558803077527769089

जेएनयू में प्रोफ़ेसर हैप्पीमॉन जैकब ने लिखा है, "मैं इस मामले पर कर्नाटक सरकार के साथ हूं. नेहरू को सावरकर की कंपनी में नहीं होना चाहिए."

राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया है, "नेहरू की कोई तस्वीर नहीं...वो नेता जिसने 1947 में तिरंगा फहराया था. समय ज़रूर बदल रहा है."

https://twitter.com/sardesairajdeep/status/1558690444518707200

विज्ञापन के समर्थन में भी ट्वीट

आरकेपी नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है. उन्होंने पूछा है कि आख़िर नेहरू ने इस महान देश के लिए क्या त्याग किया था?

https://twitter.com/pulichikkat/status/1558681868026843136

@black_inkmaster ने लिखा है कि उन्होंने चीन और कश्मीर को हमारी स्थायी समस्या बना दिया.

https://twitter.com/black_inkmaster/status/1558751011426119680

देवदत्त मिश्रा नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि नेहरू स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे.

https://twitter.com/DevduttMishra7/status/1558714404849721345

विज्ञापन विवाद के बाद बोम्मई ने स्वतंत्रता दिवस पर किया नेहरू को याद

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को आज़ादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों के तौर पर याद किया.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, अपने भाषण में बोम्मई ने कहा कि बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आज़ादी के लिए अपनी ज़िंदगी कुर्बान कर दी. महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, भगत सिंह, अबुल कलाम आज़ाद, जवाहर लाल नेहरू और अनेकानेक लोगों ने इसके लिए योगदान और बलिदान दिया है.

पीएम मोदी ने भी किया नेहरू का ज़िक्र

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक और भारत-प्रेमियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी.

इस मौक़े पर उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को देश के निर्माता के तौर पर याद किया.

https://twitter.com/BJP4India/status/1559002579270778881

उन्होंने कहा, "आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले और आज़ादी के बाद देश का निर्माण करने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद हों, नेहरू हों, पटेल हों, श्यामा प्रसाद हो, लाल बहादुर शास्त्री जैसे अनगिनत महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है."

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू
Getty Images
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू

नेहरू को लेकर आक्रामक रहे हैं मोदी-बीजेपी

हालांकि मोदी पहले कई बार अपने भाषणों में नेहरू को लेकर आक्रामक रह चुके हैं.

इसी साल आठ फरवरी को उन्होंने सदन में अपने संबोधन में कहा था, ''पंडित नेहरू की सबसे बड़ी चिंता अंतरराष्ट्रीय छवि की रहती थी. गोवा इसीलिए आज़ादी के 15 साल बाद हिन्दुस्तान के साथ आया. जब गोवा में सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थीं तब नेहरू ने कहा था कि वे सेना नहीं भेजेंगे. नेहरू जी की वजह से गोवा 15 साल ज़्यादा ग़ुलाम रहा.''

https://www.youtube.com/watch?v=LRZezzdrRkE

पीएम मोदी ने कहा था, ''15 अगस्त 1955 को नेहरू ने लाल क़िले से कहा था कोई धोखे में ना रहे कि हम वहां फौजी कार्रवाई करेंगे. कोई फ़ौज गोवा के आसपास नहीं है. अंदर के लोग चाहते हैं कि हम वहाँ फ़ौज भेजने के लिए मजबूर हो जाएं. हम वहां फ़ौज नहीं भेजेंगे. हम शांति से चीज़ों को तय करेंगे. जो लोग वहाँ जा रहे हैं, उनको वहाँ जाना मुबारक हो लेकिन ये भी याद रखें कि अपने को सत्याग्रही कहते हैं तो उसके सिद्धांतों के साथ रहें. सत्याग्रह के पीछे फ़ौजें नहीं होतीं. पंडित नेहरू ने गोवा के लोगों को असहाय छोड़ दिया था.''

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
ruckus about Nehru being a freedom fighter?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X