क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षाबंधन 2018: कहानी एक मायावी भाई-बहन रावण और शूर्पणखा की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से रविवार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई उनकी जीवनभर रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन को लेकर पुराणों में कई कहानियों का जिक्र है। पुराणों में ऐसे कई भाई-बहनों की कहानियों का जिक्र है जो बहुत अच्छे थे, तो कई ऐसे भी हैं जो बुरे थे और वो अपनी बुराईयों के कारण जाने गए। लेकिन बुरे हो या अच्छे, एक भाई-बहन के रूप में वो दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे।

ये भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में बुलंद किया AAP का नारा, दिलीप पांडेय के समर्थन में उतरे

कहानी रावण और शूर्पणखा की

कहानी रावण और शूर्पणखा की

इसी प्रकार की एक कहानी है रामायण काल के रावण और शूर्पणखा की। ये दोनों की राक्षसी प्रवृत्ति के थे और इन दोनों में कई समानताएं थी। दोनों ही हिंसा का सहारा लेते थे, मायावी थे लेकिन एक-दूसरे के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने से पीछे हटने वाले नहीं थे। रावण के पास बहुत शक्तियां थी और उस काल में रावण को अपराजेय माना जाता था। तो वहीं, शूर्पणखा भेष बदलने की कला में पारंगत थी। रावण और शूर्पणखा की माता का नाम कैकसी था, कैकसी एक राक्षसी थी जबकि पिता ऋषि विश्रवा थे। वहीं, इन दोनों पर बुराई का प्रभाव अधिक और अच्छाई का प्रभाव कम था। हालांकि रावण प्रकांड विद्वान भी था।

कहानी रावण और शूर्पणखा की

कहानी रावण और शूर्पणखा की

इसी प्रकार की एक कहानी है रामायण काल के रावण और शूर्पणखा की। ये दोनों की राक्षसी प्रवृत्ति के थे और इन दोनों में कई समानताएं थी। दोनों ही हिंसा का सहारा लेते थे, मायावी थे लेकिन एक-दूसरे के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने से पीछे हटने वाले नहीं थे। रावण के पास बहुत शक्तियां थी और उस काल में रावण को अपराजेय माना जाता था। तो वहीं, शूर्पणखा भेष बदलने की कला में पारंगत थी। रावण और शूर्पणखा की माता का नाम कैकसी था, कैकसी एक राक्षसी थी जबकि पिता ऋषि विश्रवा थे। वहीं, इन दोनों पर बुराई का प्रभाव अधिक और अच्छाई का प्रभाव कम था। हालांकि रावण प्रकांड विद्वान भी था।

रावण-शूर्पणखा के पास बुरी शक्तियां थीं

रावण-शूर्पणखा के पास बुरी शक्तियां थीं

एक बार जंगल में अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र और राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी। जिसके बादशूर्पणखा ने रावण से अपने अपमान का बदला लेने को कहा। फिर क्या था, रावण ने उनसे बदला लेने की कसम खा ली और सीता का हरण कर लिया जिसके बाद आगे चलकर राम और रावण के बीच युद्ध हुआ और राम के हाथों रावण का अंत हुआ।

राम ने किया रावण का अंत

राम ने किया रावण का अंत

वहीं, कई जगह ये जिक्र भी है कि शूर्पणखा अपने भाई से बदला लेना चाहती थी और ये जानती थी कि धरती पर केवल अयोध्या के राजा दशरथ के बड़े पुत्र राम ही हैं जो रावण का वध कर सकते हैं। इसलिए उसने रावण को राम-लक्ष्मण के खिलाफ उकसाया और इस प्रकार अंत में राम के हाथों ही रावण का अंत हुआ। रावण ने अपने विश्व विजय अभियान के दौरान शूर्पणखा के पति का वध कर दिया था और शूर्पणखा रावण से इसका बदला लेना चाहती थी और उसने रावण के अंत की कसम ले रखी थी।

ये भी पढ़ें: देहरादून में भारी बारिश शुरू, अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक, सभी स्कूल बंद

Comments
English summary
Raksha Bandhan: The story of Ravana and Surpanakha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X