क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वायनाड सीट से राहुल गांधी के लड़ने के फैसले पर CPM भड़की, कहा- हराने के लिए काम करेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार लोकसभा चुनाव में अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी मैदान में होंगे। कांग्रेस नेता इस कदम को दक्षिण में पार्टी की मजबूती से जोड़कर देख रहे हैं। उधर, सीपीएम ने इसे वामपंथ बनाम कांग्रेस करार देते हुए दो टूक कहा है कि पार्टी राहुल गांधी को इस सीट पर हराने की पूरी कोशिश करेगी। करात ने कहा कि कांग्रेस का यह फैसला दिखाता है कि वे केरल में लेफ्ट के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इससे भाजपा को फायदा होगा।

वायनाड सीट से राहुल गांधी के लड़ने के फैसले पर CPM भड़की, कहा- हराने के लिए काम करेंगे

बकौल प्रकाश करात, हम वायनाड सीट पर राहुल गांधी के पूरजोर विरोध करेंगे और उन्हें हराएंगे। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा है कि राहुल केरल की 20 लोकसभा सीटों में से एक पर लड़ रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम उनका मुकाबला करेंगे। कांग्रेस ने यह गलत फैसला किया है। राहुल को ऐसी सीट चुनना थी, जिस पर वो भाजपा को हराते। इस बीच, जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने राहुल गांधी को रणछोड़ गांधी करार दिया है।

तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के ट्राइजंक्शन पर वायनाड स्थित है। कांग्रेस के लिए यह सीट सुरक्षित मानी जाती रही है। राहुल गांधी के इस सीट से चुनाव लड़ने पर जानकारों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग मानते हैं कि कहीं न कहीं कांग्रेस के रणनीतिकारों को लगता है कि इस दफा अमेठी में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लिहाजा राहुल गांधी के लिए एक सुरक्षित सीट की जरूरत थी। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि वायनाड के भौगौलिक स्थिति से कांग्रेस केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर सकती है।

Read Also- Paytm संस्थापक से करोड़ों की फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने दोबारा ज्वाइन की कंपनी, जानिए पूरी कहानीRead Also- Paytm संस्थापक से करोड़ों की फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने दोबारा ज्वाइन की कंपनी, जानिए पूरी कहानी

Comments
English summary
Rahul Gandhi's fight against Left, not BJP: Kerala CM Pinarayi Vijayan .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X