क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दर्दनाक: चाइनीज मांझा लगने से कट गईं बच्चे की दोनों आंखें, हालत गंभीर

Google Oneindia News

पुणे। मकर संक्रांति के पहले ही पतंगबाजी अपने चरम पर है। मकर संक्रांति के आसपास हर साल मांझे पर प्रतिबंध को लेकर सरकार की ओर से प्रयास किए जाते हैं लेकिन पतंगबाजी के लिए उपयोग में लाया जाने मांझे की खरीद-फरोख्त रुकने का नाम नहीं ले रही है जो कि जानलेवा तक साबित हो रही है। मंझे से हुए नुकसान का एक मामला पुणे के काले वाड़ी में सामने आया जहां एक 5 साल के बच्चे की आंख मांझे से कट गई और आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। पतंग उड़ाते समय शायद मांझा पतंग से कटकर बिजली के खंभे से लटक गया था। बच्चा अपने एक रिश्तेदार के साथ टू व्हीलर में बैठकर घर जा रहा था। इसी दौरान मांझे से उसकी आंख कट गई।

काले वाड़ी इलाके का मामला

काले वाड़ी इलाके का मामला

मामला महाराष्ट्र के पुणे स्थित काले वाड़ी का है जहां अपने एक रिश्तेदार के साथ बाहर घूमने निकले एक मासूम बच्चे की आंख में मांझा चला गया जिससे उसकी आंख कट गई। सड़क के किनारे लटका मांझा किसी को भी नजर नहीं आ रहा था। आंख में मांझा लर जाने की वजह से बच्चे के अंकल ने गाड़ी रोक तुरंत बच्चे को उठाया तो उसकी आंख खून बह रहा था।

अंकल के साथ गाड़ी में बैठकर जा रहा था बच्चा

अंकल के साथ गाड़ी में बैठकर जा रहा था बच्चा

बच्चे को तुरंत पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। इस घटना के बाद बच्चा दर्द से काफी तड़प रहा था और बच्चे की हालत देखकर घर वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

पिछले साल भी हुआ था ऐसा हादसा

पिछले साल भी हुआ था ऐसा हादसा

पिछले साल भी एक बच्चे की आंख में मांझा चले जाने से बच्चे की आंख चली गई थी। बच्चे के घरवाले अपने बच्चे की हालत को लेकर काफी चिंचित हैं। काले वाड़ी के राजीवड़े नगर में बच्चा रहता है। बच्चे का इलाज जारी है।

<strong>ये भी पढ़ें- बिहार: रोहतास में सेना भर्ती के दौरान लाठीचार्ज से मची भगदड़! एक की मौत, 5 घायल</strong>ये भी पढ़ें- बिहार: रोहतास में सेना भर्ती के दौरान लाठीचार्ज से मची भगदड़! एक की मौत, 5 घायल

Comments
English summary
pune boy eyes cut from Chinese manjha condition serious
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X