
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर आम सहमति के लिए राजनाथ सिंह ने इन विपक्षी नेताओं से की वार्ता
नई दिल्ली, 15 जून: भाजपा ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति का नाम तय करने के लिए परामर्श शुरू हो चुका है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव सहित कई प्रमुख विपक्षी नेताओं से बात की।

बता दें भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए अन्य दलों के साथ परामर्श करने के लिए अधिकृत किया है।
इसी के तहत राजनाथ ने खड़गे, बनर्जी और यादव के अलावा कुछ अन्य नेताओं को उस दिन फोन किया जब 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए यहां बैठक की।
सूत्रों ने कहा कि सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राष्ट्रपति चुनाव पर विचार-विमर्श करने के लिए भी बुलाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने सिंह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा नीत राजग के उम्मीदवार के बारे में पूछा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार द्वारा पद के लिए उम्मीदवार बनने से इनकार करने के बाद ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान कम से कम दो और नाम सामने आए वो नाम थे नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी।
ये है दुनिया का सबसे गर्म शहर, जहां गर्भवती महिलाओं की हालत हुई खराब, जानें खास वजह