क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाषण के बीच में फूड पैकेट बांटे जाने से राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए खफा, थोड़ी देर रोक दी स्‍पीच

Google Oneindia News

अमरावती (आंध्र प्रदेश)। भारत के राष्‍ट्रपति का संबोधन हम सब कई बार सुना होगा। डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक और प्रणब दा के बाद राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी हम सबने कई बार संबोधन करते देखा, लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसी घटना देखी, जब राष्‍ट्रपति ने अपना संबोधन बीच में ही रोक दिया हो? और इसके पीछे कारण अपनी नाराजगी का इजहार करना हो। कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के दौरान, जब नाराजगी व्‍यक्‍त करने के लिए उन्‍होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया।

भाषण के बीच में फूड पैकेट जाने से राष्‍ट्रपति कोविंद हुए खफा

अमरावती में एक कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे राष्‍ट्रपति कोविंद

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को अमरावती (आंध्र प्रदेश की प्रस्‍तावित राजधानी) में इंडियन इकनॉमिक एसोसिएशन कॉन्‍फ्रेंस में बोल रहे थे। राष्‍ट्रपति का संबोधन शुरू होने के दो मिनट बाद ही ऑर्गनाइजर्स ने फूड पैकेट बांटने शुरू कर दिए। फूड बांटे जाने का कार्य शुरू होते ही कार्यक्रम में उपस्थित लोग आपस में बातें करने लगे। कार्यक्रम में मौजूद कुछ छात्र पैकेज लेने के लिए सीटों से उठ गए। थोड़ी ही देर में सभागार में काफी शोर मचने लगा।

शोर मचने पर नाराज हुए राष्‍ट्रपति कोविंद, रोक दिया भाषण और कहीं ये बातें

भाषण के दौरान शोर-शराबा होने पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'इकनॉमिक वर्ल्‍ड में जो हो रहा है... मैं यहां की तस्‍वीर भी ठीक वैसी ही देख रहा हूं। मुझे लगता है कुछ फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसमें शक नहीं कि यह बेहद जरूरी है, लेकिन इससे व्‍यवधान पैदा हो रहा है, इसलिए मैं आयोजनकों से गुजारिश करता हूं कि कुछ देर के लिए फूड पैकेट का वितरण रोक दें।''

राष्‍ट्रपति कोविंद की बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों और अफसरों ने फूड पैकेट के वितरण को तुरंत रुकवाया।

English summary
President Kovind irked by distribution of food packets during his speech, stops address midway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X