क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद सत्र को बिना हंगामे के चलाने के लिए सोनिया गांधी से मिले पीएम मोदी के तीन मंत्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्होंने सोनिया गांधी से 17 जून से शुरू होने वाले संसदीय सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा। प्रहलाद जोशी के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन राम मेघवाल भी सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला सत्र होगा।

सोनिया गांधी से प्रहलाद जोशी की मुलाकात

सोनिया गांधी से उनके आवास में मुलाकात करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 'सोनिया गांधी के साथ हमारी मीटिंग बहुत सौहार्दपूर्ण रही। हमने संसद की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए उनसे सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी सत्ता पक्ष के सहयोग की आवश्यकता है। मैंने उन्हें बताया कि सरकार सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है। सूत्रों ने बताया कि जोशी की सोनिया गांधी से मुलाकात विपक्ष से तालमेल बैठाने की सरकार की कवायद का हिस्सा है। यह बैठक करीब 15 मिनट चली।

राजनाथ सिंह के घर पर संसदीय समिति की बैठक

राजनाथ सिंह के घर पर संसदीय समिति की बैठक

संसद के सत्र से पहले संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति शुक्रवार शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मुलाकात करेगी। राजनाथ सिंह इस समिति की अध्यक्षता करेंगे। इस समिति में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल है। अमित शाह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्रिमंडल में शामिल नहीं थे। संसद का पहला पत्र 26 जुलाई तक चलेगा। 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।

तीन तलाक समेत कई बिलों पर सरकार की नजर

तीन तलाक समेत कई बिलों पर सरकार की नजर

प्रहलाद जोशी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता, गुलाम नबी आज़ाद और डीएमके के लोकसभा में नेता टीआर बालू से भी मुलाकात की। सरकार इस सत्र में बजट के अलावा तीन तलाक समेत 10 नए अध्यादेशों को कानून में बदलने की योजना भी बना रही है। ये अध्यादेश फरवरी मार्च में मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान जारी किए थे। पहले दो दिन सासंद शपथ लेगें और उसके बाद 19 जून को लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 20 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

<strong>ये भी पढ़ें- 300 से ज्यादा धमकियां मिलने के बाद आयोजकों ने कोलकाता 'बीफ फेस्टिवल' किया रद्द</strong>ये भी पढ़ें- 300 से ज्यादा धमकियां मिलने के बाद आयोजकों ने कोलकाता 'बीफ फेस्टिवल' किया रद्द

Comments
English summary
Pralhad Joshi meets sonia gandhi ahead of upcoming parliament session
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X