क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रयागराज: PM मोदी बोले- 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 फरवरी) उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज पहुंचे हैं। वहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। पीएम ने आगे कहा, पिछले साल फरवरी में मैं कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था। तब संगम में स्नान करके और उसके साथ-साथ मुझे एक और शौभाग्य मिला था।

PM Narendra Modi speaking at Samajik Adhikarita Shivir in Prayagraj Uttar Pradesh

'सामाजिक अधिकारिता शिविर' में पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे 27 हजार द्विव्यागों को पीएम मोदी ने व्हीलचेयर बांटा। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, आपके प्रधान सेवक के तौर पर, मुझे हजारों दिव्यांग-जनों और बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों की सेवा करने का अभी अवसर मिला है। थोडी देर पहले यहां करीब 27 हज़ार साथियों को उपकरण दिए गए हैं। किसी को ट्रायसाइकिल मिली है, किसी को सुनने की मशीन मिली है, व्हीलचेयर मिली है।

व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले
पीएम मोदी आगे कहते हैं कि मैं मानता हूं कि ये उपकरण आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी भर हैं।
आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य है, आपका सामर्थ्य है, आपका मानस है। हमारे यहां कहा जाता है- 'स्वस्ति: प्रजाभ्यः परिपालयंतां. न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः' यानि सरकार का ये दायित्व है कि हर व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले। यही सोच तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र का भी आधार है।

130 करोड़ भारतीय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में यूपी की पूर्व सरकारों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, जो काम पिछली सरकारों में नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने करके दिखाया है। पिछली सरकार के पाँच साल में जहां दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपए से भी कम के उपकरण बांटे गए, वहीं हमारी सरकार ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के उपकरण बांटे हैं। यानि करीब-करीब ढाई गुना। पीएम कहते हैं कि चाहे वो वरिष्ठ जन हों, दिव्यांगजन हों, आदिवासी हों, दलित-पीड़ित,शोषित,वंचित हों, 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है

Comments
English summary
PM Narendra Modi speaking at Samajik Adhikarita Shivir in Prayagraj Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X