क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री जायरा वसीम ने बेशक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है लेकिन वह अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। कश्मीर की रहने वाली जायरा ने अब देश के मौजूदा हालात को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

Recommended Video

'Dangal Girl' Zaira Wasim ने ट्विटर पर पीएम मोदी कसा तंज | वनइंडिया हिंदी
'आप आम कैसे खाते हैं'

'आप आम कैसे खाते हैं'

जायरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'सवाल यह होना चाहिए कि 'आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है?' यह नहीं कि 'आप आम कैसे खाते हैं।' जायरा वसीम का ये ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी को लेकर है। दरअसल कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उन्हें आम बहुत पसंद हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। इसी पर जायरा ने ये ट्वीट किया है।

जम्मू-कश्मीर पर भी किया था पोस्ट

इससे पहले जायरा ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की ना केवल विपक्ष बल्कि कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने भी आलोचना की थी। आलोचना करने वालों में जायरा वसीम का नाम भी शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कई सवाल खड़े किए थे।

'हमें डिक्टेट किया जा रहा है'

'हमें डिक्टेट किया जा रहा है'

जायरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'कश्मीरी लगातार उम्मीद और कुंठा के बीच जूझ रहे हैं। निराशा और दुःख के स्थान पर शांति का एक झूठ फैलाया जा रहा है। कश्मीरियों की आजादी पर कोई भी पाबंदी लगा सकता है। हमें ऐसे हालात में क्यों रखा जा रहा है जहां हम पर पाबंदियां हैं और हमें डिक्टेट किया जा रहा है।' उन्होंने पूछा, 'हमारी आवाज को दबा देना इतना आसान क्यों हैं? हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाना इतना आसान क्यों है? हमें अपनी बात कहने और विचार रखने की आजादी क्यों नहीं है? हमारे विचारों को सुने बिना ही उन्हें बुरी तरह खारिज कर दिया जा रहा है। हम बिना किसी डर और चिंता के आम लोगों की तरह क्यों नहीं जी सकते?'

'हजारों सवाल हमारे जहन में उठते हैं'

'हजारों सवाल हमारे जहन में उठते हैं'

साथ ही जायरा ने लिखा था, 'क्यों किसी भी कश्मीरी की जिंदगी उम्रभर मुश्किलों, पाबंदियों और परेशानियों में गुजरती है, इसे इतना आम क्यों बना दिया गया है? ऐसे हजारों सवाल हमारे जहन में उठते हैं। सरकारें हमारे इन सवालों के जवाब देना तो दूर इन्हें सुनना भी नहीं चाहती। हमारी शंकाओं और अटकलों पर विराम लगाने की थोड़ी सी भी कोशिश नहीं करती।' बता दें बीते साल अचानक जायरा ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान कर सबको चौंका दिया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं।

'कन्हैया पर देशद्रोह केस को मंजूरी' से केजरीवाल पर भड़की ये एक्ट्रेस, कहा- अफसोस है आपको समर्थन दिया...'कन्हैया पर देशद्रोह केस को मंजूरी' से केजरीवाल पर भड़की ये एक्ट्रेस, कहा- अफसोस है आपको समर्थन दिया...

Comments
English summary
dangal girl zaira wasim comments on pm narendra modi ask how you sleep peacefully in night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X