क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेरे की तलाशी में पुलिस को मिला राम रहीम का निजी 'खजाना'

सुरक्षाबलों को डेरे की तलाशी में एक रुपए और 10 रुपए के सिक्के मिले हैं। पुलिस ने इन सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

सिरसा। हरियाणा की रोहतक जेल में रेप की सजा काट कर रहे गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान चल रहा है। डेरे के अंदर करीब 5 हजार पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ व भारतीय सेना की चार-चार कंपनियां बम निरोधक दस्ते के साथ सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं। तलाशी अभियान के साथ ही राम रहीम के डेरे के अंदर के रहस्य खुलकर सामने आ रहे हैं। सुरक्षा बलों को डेरे के अंदर से राम रहीम के नाम से चल रहे सिक्के मिले हैं।

खुलने लगे डेरे के रहस्य

खुलने लगे डेरे के रहस्य

राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन चली रही सुरक्षाबलों की टीम को डेरा मुख्यालय के पास के बाजार में चल रहे प्लास्टिक के सिक्के मिले हैं। इन सिक्कों पर ऊपर की तरफ 'धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा' और नीचे की तरफ 'डेरा सच्चा सौदा सिरसा' लिखा हुआ है। सुरक्षाबलों को डेरे की तलाशी में एक रुपए और 10 रुपए के सिक्के मिले हैं। पुलिस ने इन सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है।

डेरे के अंदर मिले 1 और 10 रुपए के सिक्के

डेरे के अंदर मिले 1 और 10 रुपए के सिक्के

गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा पुलिस आज सिरसा के डेरे में तलाशी अभियान चला रही है। तलाशी अभियान के बीच दो जेसीबी मशीन, लोहार और छैनी-हथौड़ा भी डेरे में ले जाए गए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस डेरे के अंदर जरूरत पड़ने पर खुदाई भी कर सकती है। सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

खुदाई के लिए मंगाई गई जेसीबी मशीन

खुदाई के लिए मंगाई गई जेसीबी मशीन

इससे पहले 25 अगस्त को जब पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने रेप केस में डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम सिंह के खिलाफ फैसला सुनाया था तो उसके समर्थकों ने काफी हिंसा की थी। हिंसा पर संज्ञान लेते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि राम रहीम की संपत्ति को बेचकर हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई की जाए। इसके बाद राम रहीम के डेरे में हथियार जमा होने, कंकाल दबे होने जैसी कई खबरें सामने आईं, जिसपर हाईकोर्ट ने सिरसा डेरे की तलाशी लेने का निर्देश दिया।

खुल सकते हैं कुछ और राज

खुल सकते हैं कुछ और राज

राम रहीम इस समय हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है। वहीं, उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी राम रहीम के जेल जाने के दिन से फरार है। हनीप्रीत पर राम रहीम को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा, गुरुग्राम, मुंबई और यूपी समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- 'पीएम पर ट्वीट' से फजीहत होने पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?ये भी पढ़ें- 'पीएम पर ट्वीट' से फजीहत होने पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?

Comments
English summary
Plastic currency of Ram Rahim found in Sirsa Dera Sacha Sauda in Haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X