क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 जून से पासपोर्ट के नियम में बड़ा बदलाव, एड्रेस प्रूफ के तौर पर नहीं होगा इस्तेमाल

Google Oneindia News

Recommended Video

Passport का 'Address Proof' के तौर पर नहीं होगा इस्तेमाल, 10% तक मिलेगा Discount | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पासपोर्ट के नियम में बदलाव किए गए हैं। 1 जून पासपोर्ट में कुछ चीजें बदल जाएंगी। सबसे बड़ा बदलाव पासपोर्ट के पते के तौर पर इस्तेमाल को लेकर किया गया है। जी हां अब पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर आपके घर का पता नहीं लिखा होगा। इस के अलावा विदेश मंत्रालय ने एक और कैटेगिरी में पासपोर्ट को लॉन्च करेगा। विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक अब पासपोर्ट की बुकलेट पर आखिरी पन्ने पर घर का पता नहीं होगा, बल्कि उसकी जगह पर एक बारकोड होगा, जिसमें पासपोर्ट होल्डर की जारी जानकारी होगी।

 पासपोर्ट के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

पासपोर्ट के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

1 जून से पासपोर्ट के नियम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब आप पासपोर्ट के इस्तेमाल अपने एड्रेस प्रूफ के लिए नहीं कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अब पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर आपके घर का पता नहीं लिखा होगा, बल्कि उसकी जगह पर एक बारकोड होगा, जिसे स्कैन करके अधिकारी को आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। हालांकि नई व्यवस्था पासपोर्ट के बुकलेट की नई सीरिज पर होगी। मतलब जब तक रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के पास पुरानी बुकलेट है तब तक आखिरी पन्ने पर पता लिखा जाएगा ।

 पते के तौर पर पासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं

पते के तौर पर पासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं

पासपोर्ट के बुकलेट की नई सीरीज आने केो बाद बुकलेट के आखिरी पन्ने में पता लिखने का काम बंद हो जाएगा, लेकिन अब आप पोसपोर्ट का इस्तेमाल पते के प्रूफ के तौर पर नहीं कर सकेंगे। हालांकि नई सीरीज के बुकलेट आने तक आपके पासपोर्ट में आपके घर का पता लिखा जाएगा।

 नए रंग का पासपोर्ट

नए रंग का पासपोर्ट

विदेश मंत्रालय जल्द ही नए रंग का पासपोर्ट जारी करेगा। नया पासपोर्ट नई कैटेगिरी का होगा। अब तक सिर्फ तीन रंग के ही पासपोर्ट चलन में है, जिसमें सफेद, लाल और नीला पासपोर्ट होता है। सफेद पासपोर्ट सरकारी अधिकारियों के लिए, लाल रंग वाला डिप्लोमेट्स के लिए और नीले रंग का पोसपोर्ट आम लोगों के लिए होता है। अब नए रंग का पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जिसका रंग ऑरेंज होगा। ये पासपोर्ट ईसीआर कैटेगिरी वालों के लिए होगा। इस पासपोर्ट की छपाई नासिक प्रेस में शुरू हो चुकी है।

 हिंदी में भी बनेंगे पासपोर्ट

हिंदी में भी बनेंगे पासपोर्ट

जल्द ही पासपोर्ट हिंदी में भी बनने लगेंगे। पासपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में होंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं। इसके अलावा बच्चों और 60 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को पासपोर्ट फीस में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।

English summary
As per the latest update, MEA is thinking about eliminating printing the last page of the passport that has the residential information of the person. These details will not be there in the passport but will remain in the government database.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X