क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नमस्ते ट्रंप' से पहले पान की दुकान भी हुए सील, ताकि लाल न हों अहमदाबाद की दरो दीवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद के कुछ इलाके में लोगों को कुछ दिनों तक पान-गुटका या सिगरेट की तलब को मजबूरन दबाना पड़ सकता है। क्योंकि, नगर निगम ने अभी से कई पान दुकानों को सील कर दिया है ताकि लोग पान खाकर दीवारों पर गंदगी न फैला सकें। यही नहीं निगम कुत्ते और नीलगाय जैसे जानवरों पर भी कड़ी निगाह रखी रही है, जिनसे कि ट्रंप की यात्रा में खलल पड़ने की आशंका है। गौरतलब है कि इससे पहले वहां एक दीवार भी बनाई जा रही थी, जिसपर खूब विवाद खड़ा किया जा चुका है।

ट्रंप की यात्रा के लिए पान की दुकानें सील

ट्रंप की यात्रा के लिए पान की दुकानें सील

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले वहां झुग्गियों की गंदगी छिपाने के लिए दीवारें खड़ी की जाने की चर्चा पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी थीं। अब जानकारी मिल रही है कि लोग पान और गुटखा खाकर दीवारों और सड़कों को लाल न कर दें इसके लिए पान की दुकानें भी सील की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट के आसपास की सड़कों और दरो दीवारों की चमक बरकरार रखने के लिए एयरपोर्ट सर्किल पर पान की तीन दुकानों को सील कर दिया है। सीलिंग के साथ ही निगम ने वहां पर एक नोटिस भी लगाया है कि अगर दुकानदार ने सील खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सड़कें-दीवार साफ रखने के लिए उठाया कदम

सड़कें-दीवार साफ रखने के लिए उठाया कदम

निगम के अधिकारी के मुताबिक अगले आदेश तक इन दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। दलील ये दी जा रही है कि अगर इस इलाके में पान की दुकानें खुली रखने की इजाजत दी जाती तो इलाके को स्वच्छ रखना मुश्किल होता। क्योंकि, लोग पान-गुटखा खाकर जहां-तहां थूक देते हैं और सिगरेट पीकर भी इधर-उधर फेंक देते हैं। इतना ही नहीं अहमदाबाद नगर निगम ट्रंप की यात्रा को खुशनुमा बनाए रखने के लिए उनके रूट पर कुत्ते, नीलगाय और दूसरे जानवरों को नहीं आने देने के लिए पुख्ता एहतियाती कदम उठा रहा है और इसके लिए उपद्रव नियंत्रण विभाग के दस्ते को ऐक्टिव किया जा रहा है।
(ऊपर की तस्वीर प्रतीकात्मक)

दीवार बनाने पर हो चुका है विवाद

दीवार बनाने पर हो चुका है विवाद

इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम की ओर से झुग्गियों को छिपाने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक की सड़क के किनारे 600 मीटर लंबी दीवार खड़ी किए जाने को लेकर भी खूब चर्चा हो चुकी है। हालांकि, शहर के मेयर बीजल पटेल ने ऐसी किसी दीवार की जानकारी होने से ही इनकार किया था। बाद में विरोध को देखते हुए दीवार की ऊंचाई को आधी कर दिया गया। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वे 24-25 फरवरी को भारत में रहेंगे। उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी पहुंच रही हैं। दो दिनों की यात्रा के दौरान ट्रंप को अहमदाबाद और दिल्ली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है।

ट्रंप की एस्कॉर्ट कार अहमदाबाद पहुंची

ट्रंप की एस्कॉर्ट कार अहमदाबाद पहुंची

इस बीच सोमवार को ट्रंप के काफिले में शामिल होने वाली उनकी एस्कॉर्ट कार भी अहमदाबाद पहुंच गई है। यह कार ट्रंप के काफिले की अगुवाई करने के लिए खासतौर पर अहमदाबाद लायी गई है। असल में जैसे-जैसे उनके आने की तारीख नजदीक आ रही है, प्रशासन की ओर से सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गांधी आश्रम में भी रंग-रोगन का काम किया गया है।

इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद में अब 'केम छो ट्रंप नहीं, 'नमस्‍ते ट्रंप' से होगा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का शाही स्‍वागतइसे भी पढ़ें- अहमदाबाद में अब 'केम छो ट्रंप नहीं, 'नमस्‍ते ट्रंप' से होगा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का शाही स्‍वागत

Comments
English summary
Paan shops were also sealed before Namaste Trump, so that the walls of Ahmedabad remain clean
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X