पी चिदंबरम ने पूछा- एयर स्ट्राइक में 300 से 350 आतंकियों के मारे जाने की बात किसने की?
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की ओर से 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक पर अब राजनीति शुरू हो गई है। पक्ष, विपक्ष पर आरोप लगा रहा तो विपक्ष मोदी सरकार से सर्जीकल स्ट्राइक 2 का सबूत मांग रहा है। अब इस आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदबंर भी कूद पड़े हैं। भारतीय वायु सेना की ओर से किए एयर स्ट्राइक पर पी चिदंबरम ने एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है।

पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारतीय वायुसेना के वाइस एयर मार्शल ने हताहतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोई नागरिक या सैनिक हताहत नहीं हुआ। तो, हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई? एक गौरवशाली नागरिक के तौर पर मैं अपनी सरकार पर भरोसा करने के लिए तैयार हूं। लेकिन, अगर हम ये चाहते हैं कि दुनिया को भी भरोसा हो, तो सरकार को विपक्ष को कोसने की बजाय इसके लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल एयरफोर्स की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है।
भारतीय वायुसेना के वाइस एयर मार्शल ने हताहतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोई नागरिक या सैनिक हताहत नहीं हुआ। तो, हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 4, 2019
पीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
बता दें कि रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एनडीए की रैली थी। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को सिर्फ अपने स्वार्थ की चिंता हो रही है. चौकीदार को गाली देने की होड़ लगी हुई है, लेकिन चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। वहीं एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों पर वार करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग सेना के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं। पीएम के इसी बयान के बाद पी चिदंबरम ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
अभिनंदन की रिहाई पर क्या चाहती थी पाक जनता, पाकिस्तान से लौटे लोगों ने बताया कड़वा सच