क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिट-एंड-रन का शिकार हुआ महाराष्ट्र का मशहूर बाघ 'बाजीराव', सीसीटीवी से पकड़ा जाएगा आरोपी

नागपुर में सड़क पार कर रहा एक आठ साल का बाघ हिट-एंड-रन का शिकार बन गया। शुक्रवार को नागपुर के पास बोर वाइल्डलाइफ सैंचुरी का ये मशहूर बाघ 'बाजीराव' नागपुर-अमरावती के नेशनल हाईवे-6 पर रोड एक्सीडेंट में मारा गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागपुर में सड़क पार कर रहा एक आठ साल का बाघ हिट-एंड-रन का शिकार बन गया। शुक्रवार को नागपुर के पास बोर वाइल्डलाइफ सैंचुरी का ये मशहूर बाघ 'बाजीराव' नागपुर-अमरावती के नेशनल हाईवे-6 पर रोड एक्सीडेंट में मारा गया। वन अधिकारियों के अनुसार बाजीराव की मौत शाम को 7 बजे से 7:30 के बीच हुई है।

Bajirao Tiger

138.12 वर्ग किमी में फैले बोर वाइल्डलाइफ सैंचुरी वर्धा जिले में नागपुर से 60 किमी दूरी पर स्थित है। अपने बाघ बाजीराव की मौत पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ऑफ इंडिया (मध्य भारत) के निर्देशक नितिन देसाई ने कहा कि ये महाराष्ट्र के लिए काफी बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा, 'बाघ की पहचान बाजीराव के रूप में हुई थी। बाजीराव बोर में सबसे प्रभावशाली बाघ था। उसका इस इलाके में काफी बड़ा क्षेत्र था। वो 8-9 शावकों का बाप भी था। यह बोर वाइल्डलाइफ सैंचुरी और महाराष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान है।'

हालांकि वन अधिकारियों ने बाघ की पहचान उजागर नहीं की है। नागपुर के वन उपसंरक्षक जी मल्लिकार्जुन ने कहा, 'हम न ही मना कर रहे हैं और न पुष्टि कर रहे हैं कि बाघ बाजीराव था या नहीं। ये एक नर बाघ था जिसकी उम्र सात से आठ साल के बीच थी। बाघ के सिर और पैरों में गंभीर चोटें मिलीं हैं। हमने बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के एक उपचार केंद्र में भेजा है।' मल्लिकार्जुन ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही बाघ की पहचान उजागर की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी और गाड़ी को सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक पकड़ा जाएगा।

इस साल महाराष्ट्र में बाघों की मौत में काफी इजाफा हुआ है। नेशनल टाइगर कंसर्वेशन अथॉरिटी रे अनुसार प्रदेश के 24 बाघ अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 'करीब-करीब सिंगल' फिल्म की अभिनेत्री के साथ साइबर बुलीईंग मामले में एक और गिरफ्तार

Comments
English summary
Old Tiger Bajirao Killed While Crossing Road In Nagpur, Bor Wildlife Sanctuary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X