
Noida twin tower अब 28 अगस्त को गिराए जाएंगे, SC ने बढ़ाई समय सीमा
नोएडा, 12 अगस्त। नोएडा के सेक्टर-93A स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने twin tower को गिराने की अवधि को एक हफ्ते बढ़ा दिया है, अब इसे गिराने की कार्रवाई 21 अगस्त की बजाए 28 अगस्त को होगी। आपको बता दें कि इस ट्वीन को गिराने का पूरी तैयारी की जा चुकी है।

आपको बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत ने ये अवधि सुपरटेक बिल्डर की ओर से दायर याचिका पर बढ़ाई है, हालांकि नोएडा प्राधिकरण ने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की समय सीमा को बढ़ाने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने प्राधिकरण को स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का आदेश भी दिया है।
क्यों गिराए जा रहे है टावर
दरअसल सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दो टावर बिना नक्शे के बने हैं, ऐसे में इस टावर के कई खरीददारों ने आपत्ति जताई थी और कोर्ट से इस मामले में मदद मांगी थी। कोर्ट ने इस मामले की जांच करवाई और उसमें पाया कि जिन टावरों को अवैध कहा जा रहा है, वो वाकई में गलत ढंग से बनाए गए हैं इसलिए अदालत ने दोनों टावर (T1, T2) अवैध करार देते हुए गिराने का आदेश दे दिया और इनके जो खरीदार हैं, उन्हें दो महीने के अंदर रिफंड करने को बिल्डरों को आदेश भी दिया है।
Sad News: संगीत की दुनिया से फिर आई बुरी खबर, नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर शिवमोग्गा सुब्बाना का निधन
यह भी जानिए
- नोएडा का पूरा नाम 'न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण' यानी कि New Okhla Industrial Development Authority है।
- दिल्ली से सटे इस शहर की जनसंख्या 642,381 है। ( 2011 की जनगणना के मुताबिक)
- 17 अप्रैल को "नोएडा दिवस" मनाया जाता है क्योंकि ये 17 अप्रैल 1976 को बसा था।
- इस शहर का निर्माण यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम के तहत किया गया है।
- नोएडा यूपी में आता है लेकिन दिल्ली मेट्रो ने पहली बार राजधानी से बाहर नोएडा में ही आई थी।
- आज भी दिल्ली-नोएडा रूट पर सबसे ज्यादा लोग मेट्रो की सवारी करते हैं।
- ओखला पक्षी विहार यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे भी यहां की बड़ी खासियत है।