क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विजय माल्या सहित 58 अपराधियों को भारत लाने की हो रही है कोशिश, मोदी सरकार ने किया खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा सहित 58 ऐसे भगोड़ों को भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है जिन्होंने देश को करोड़ो रुपए का चूना लगाया है। बुधवार को मोदी सरकार ने संसद में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागने वाले आर्थिक अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए इंटरपोल द्वारा इन अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है, साथ ही इनके प्रत्यर्पण की भी अपील की गई है।

कई देशों के संपर्क में

कई देशों के संपर्क में

जिन 58 आर्थिक अपराधियों को भारत वापस लाने को कोशिश सरकार कर रही है उसमे विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन, चेतन संदेसरा के अलावा यूरोपियन मिडलनमैन गीडो राल्फ हश्के, कार्लो गेरोसा भी शामिल है। इन तमाम अपराधियों को वापस लाने के लिए सीबीआई, ईडी, डीआरआई ने यूएई, यूके, बेल्जियम, मिश्र, अमेरिका, एटिगुआ और बर्बूडा में 16 प्रत्यर्पण की अपील दायर की है। इस मामले में लोकसभा के भीतर बुधवार को विदेश मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी दी और खुलासा किया कि वीवीआईपी चॉपर्स घोटाले में मिडलमैन हश्के और कार्लो गेरोसा के प्रत्यर्पण के लिए अक्टूबर माह में इटली सरकार से अपील की गई है।

हश्के के प्रत्यर्पण की कोशिश जारी

हश्के के प्रत्यर्पण की कोशिश जारी

इससे पहले सीबीआई ने गेरोसा को नवंबर 2017 में प्रत्यर्पण के लिए और हश्के को जनवरी 2018 में प्रत्यर्पण के लिए इटली की सरकार से अपील की थी। जांचकर्ता का कहना है कि हश्के और गेरोसा चॉपर घोटाले में अहम आरोपी हैं। हालांकि यूएई द्वारा क्रिश्चियन मिचेल को भारत लाने में सफलता मिली है, लेकिन नीरव मोदी, के बारे में सरकार का कहना है कि रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही उसके खिलाफ जारी किया जा चुका है। साथ ही यूके सरकार से इस बाबत दो अलग अपील दायर की गई है। वहीं यूएई सरकार से नीशल और उसके सहयोगी सुभाष परब के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है। इस बाबत बेल्जियम सरकार से भी अपील की गई है, परब के प्रत्यर्पण के लिए मिश्र की सरकार के अपील की है।

चोकसी को लेकर कोशिश जारी

चोकसी को लेकर कोशिश जारी

इसी तरह मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए दो अलग प्रत्यर्पण अपील एंटिगुआ सरकार से की गई है और हाल ही में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। इंटरपोल द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है जिसके बाद उसे अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। गुजरात के व्यापारी आशीष जोबनपुत्र और उसकी पत्नी प्रीति को भी भारत लाने की कोशिश की जा रही है और इस बाबत अमेरिकी सरकार से अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें- ठीक उसी जगह बनना चाहिए राम मंदिर, सुप्रीम कोर्ट चाहे तो 10 दिन में खत्म हो सकती है मामले की सुनवाई- अमित शाह

Comments
English summary
Modi government is trying to bring back 58 looters including Vijay Mallya and others.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X