क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने इमरान खान को लगाई लताड़, कहा- अपने देश पर ध्यान दो, कश्मीर मसले पर नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले सप्ताह सात नागरिकों की मौत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आपत्ति व्यक्त की थी, जिसके बाद अब भारत ने इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में पाकिस्तान के दखल के बाद भारत ने कहा कि पाकिस्तान नेताओं को अपने काम में ध्यान देना चाहिए और अपने जमीन पर पल रहे आतंकियों को खत्म करने के लिए कदम उठाने चाहिए। पुलवामा घटना के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाएगा।

इमरान खान अपने देश पर ध्यान दें, कश्मीर पर नहीं: भारत

साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इमरान खान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सीमा पार से आ रहे इस तरह के बयान उनके लिए असंतोष और दोहरेपन को दिखाता है। रवीश कुमार ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर वे अपने काम में ध्यान देते हैं और अपने आंतरिक मामलों को देखते हैं, तो ही बेहतर होगा, क्योंकि उनके देश में पहले से ही बहुत झंझट है।'

रवीश कुमार ने कहा, 'भारत कई बार कह चुका है कि तुम्हारी जमीन पर आतंकी सगंठनों को पनपने से रोकें, जो तुम्हारी जमीन पर ऑपरेट होकर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि आतंकवाद पर अभी तक कोई एक्शन नहीं ले पाए हैं और पड़ोसी देशों के आतंरिक मसलों में पाकिस्तान दखल दे रहा है।

पिछले सप्ताह 15 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी ऑपरेशन दौरान सेना पर पथराव हुआ था, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सात स्थानीय नागिरकों मौत हो गई थी। इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए थे और एक जवान भी शहीद हुआ था। बता दें कि भारत स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी क्योंकि मसला सिर्फ आतंकवाद से जुड़ा है। भारत चाहता है कि अगर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाना है तो पाकिस्तान पहले लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें: पुलवामा की घटना के बाद बोले पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान-कश्‍मीरियों को भविष्‍य का फैसला लेने दिया जाए

Comments
English summary
‘Mind your own business’: India hits back at Imran Khan’s comments on civilian deaths in Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X