दिल्ली: मायापुरी हिंसा मुख्यमंत्री केजरीवाल की नाकामी- बीजेपी
नई दिल्ली- बीजेपी ने दिल्ली के मायापुरी में हिंसा के लिए दिल्ली सरकार विशेष रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार को सीलिंग के दौरान वहां हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे।

बीजेपी नेता और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विट करके शनिवार को सीलिंग के दौरान हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर नाकामी दोष लगाया है। पुरी का आरोप है कि,"मायापुरी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी है, विशेष तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की।"
गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के मायापुरी इलाके में सीलिंग के दौरान स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। खबरों के मुताबिक सीलिंग के दौरान स्थानीय कबाड़ मार्केट में स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई के खिलाफ जमकर बवाल किया और आईटीबीपी के जवानों पर पत्थरबाजी की। जब हालात बेकाबू होने लगे तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। इस दौरान हुई झड़प में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। जानकारी ये भी है कि सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और विडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के जवानों को कुछ लोग पीटते और उनपर पथराव करते नजर आ रहे हैं। भीड़ द्वारा जवानों के खिलाफ इस तरह की हमल की कड़ी निंदा भी सोशल मीडिया पर हो रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली की सबसे बड़ी कबाड़ मार्केट में शनिवार की सुबह सीलिंग करने के लिए हंगामे की आशंका के मद्देनजर सीलिंग टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और आइटीबीपी के जवानों की भी तैनाती की गई थी। सीलिंग की ये कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर हो रही है। एनजीटी ने प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। पिछले दिनों एनजीटी के आदेश पर एक एसटीएफ बनाई गई थी, जिसमें दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी, एमसीडी, दिल्ली पुलिस, एसडीएम को शामिल किया गया था। इन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई थी।
इसे भी पढ़ें- क्या कहते हैं पीएम मोदी की वाराणसी सीट के समीकरण?