क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राबड़ी देवी का नीतीश सरकार पर तीखा हमला, बोलीं- लोग बुखार से मर रहे हैं, ये आम खा रहे हैं

Google Oneindia News

पटना। बिहार में अब आम को लेकर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। दरअसल, मॉनसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में सदस्यों को आम की टोकरी और आम के पौधे बांटे गए। बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक का इस बाबत कहना था कि वातावरण को देखते हुए सभी को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया। वहीं, आम बांटे जाने को लेकर राजद ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है।

बिहार विधानसभा में बांटे गए आम

बिहार विधानसभा में बांटे गए आम

बिहार विधानसभा में आम बांटे जाने पर राजद नेता राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। राबड़ी देवी ने बिहार की नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में गरीब लोग मर रहे हैं वहीं, सरकार आम खा रही है। राबड़ी देवी ने कहा कि जो आम खाएगा उन्हें गरीब बच्चों की हाय लगेगी। दरअसल, बुधवार को बिहार सरकार के कृषि विभाग का बजट पेश किया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, मिलकर मंदिर बनवाएगी अमन कमेटीये भी पढ़ें: दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, मिलकर मंदिर बनवाएगी अमन कमेटी

राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

इसके बाद विधायकों और विधान पार्षदों को एक आम का पौधा और आम से भरी टोकरी उपहार में दी गई। प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद सभी विधायक/प्रतिनिधि विस्तारित भवन पहुंच गए जहां आम की टोकरी और आम का पौधा उपहार स्वरूप दिया गया। इसपर जहानाबाद से राजद विधायक सूदय यादव ने कहा कि उन्होंने बच्चों की याद में आम का ये उपहार लेने से मना कर दिया है।

चमकी बुखार के मुद्दे पर राजद ने जदयू को घेरा

चमकी बुखार के मुद्दे पर राजद ने जदयू को घेरा

वहीं, राजद के हमले पर मंत्री श्याम रजक ने कहा कि विधायकों को आम का तोहफा देने के मुद्दे को चमकी बुखार से हुई मासूमों की मौत से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। दूसरी तरफ, इंसेफेलाइटिस के मुद्दे पर राजद का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर लगातार चौथे दिन प्रदर्शन किया। चमकी बुखार के मामले में राजद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग भी की। बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से 150 से अधिक बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Comments
English summary
mango politics in bihar, rabri devi attacks nitish government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X