मध्य प्रदेश: कांग्रेस में मुलायम का कटा टिकट तो गए बीजेपी की शरण में
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। इसलिए दोनों दल 'करो या मरो' का जोर लगा रहे हैं। दोनों पार्टी से पहली लिस्ट भी आ गई है। लेकिन लिस्ट से दावेदारों में नाराजगी है। हाल ये है कि पार्टी छोड़ नेता सियासी खेल खेलने दूसरे पार्टी में जा रहे हैं। कई नेता जहां दल बदल रहे हैं तो कई निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। इस बार कांग्रेस के कद्दावर नेता और टिकट के दावेदार मुलायम सिंह पटेल ने झटका दिया है। मुलायम सिंह पटेल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह पटेल बीजेपी से छोड़ कांग्रेस में आए तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा से नाराज थे।

रविवार देर रात ही पार्टी मुख्यालय पहुंचकर मुलायम सिंह पटेल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। अब उन्हें उम्मीद है कि तेंदूखेड़ा से बीजेपी टिकट देगी। दरअसल मुलायम 2003 तक बीजेपी में थे। पर 2003 के चुनाव में बीजेपी ने संजय शर्मा को टिकट दिया था। इससे नाराज होकर मुलायम कांग्रेस में चले गए थे। लेकिन संजय शर्मा के कांग्रेस में आने के बाद मुलायम सिंह पटेल की फिर घर वापसी हो गई। इस बार मुलायम कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे, पर कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर आए संजय शर्मा को टिकट दे दिया। आखिर कर मुलायम सिंह पटेल ने हाथ में कमल थाम लिया।
तेंदूखेड़ा से बीजेपी को लगा है जोर का झटका
राहुल गांधी के इंदौर दौरे के दौरान तेंदूखेड़ा से बीजेपी के विधायक संजय शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। जिसको लेकर पार्टी में अंदरखाने विरोध शुरू हो गया है। हालांकि यहां बीजेपी को भी करारा झटका लगा है। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़ी हैं। बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जनपद अध्यक्ष, सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, आधा सैकड़ा से ज्यादा सरपंचों ने बीजेपी छोड़ी है। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक संजय शर्मा ने चार हजार से ज्यादा भाजपाईयों को कांग्रेस में शामिल कराया है।