क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वित्त मंत्री के साथ PM मोदी की अहम बैठक, एक और राहत पैकेज का हो सकता है ऐलान!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन से आर्थिक हालत खराब होती जा रही है। महामारी से होने वाले आर्थिक नुकसान पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जल्द एक बैठक हो सकती है। इसके अलावा सूत्रों से ऐसी खबरें भी हैं कि पीएम मोदी कोरोना वायरस राहत पैकेज पर चर्चा करने के लिए कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा करेंगे।

LOCKDOWN PM Modi to hold meeting with officials of Finance Ministry to discuss economic relief

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अधिकारियों के साथ पीएम मोदी कल यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे चर्चा करेंगे। इस बैठक में र्थव्यवस्था की सामान्य या नियमित समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सूत्रों का कहाना है कि लॉकडाउन के चलते कुछ आर्थिक पैकेज की उम्मीद की जा सकती है। गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन के समाप्त होने में कुछ ही समय शेष है ऐसे में सरकार सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई उपायों को शुरू करने की योजना बना रही है।

एक सरकारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सरकार इस समय लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों के आर्थिक स्थिति पर नजर रखेगी और उसके अनुसार रणनीति बनाएगी। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 26 मार्च को लॉकडाउन के बीच बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया था। वित्त मंत्रालय ने अगले तीन महीनों के लिए गरीबों को मुफ्त चावल, गेहूं और दाल देने का ऐलान किया था साथ ही 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की भी घोषणा की थी। इसमें सभी फ्रंटलाइन मेडिकल 'वारियर्स' के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवर शामिल है।

इसी के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 23 अप्रैल तक 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। वहीं, 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के बीच 10,025 करोड़ रुपये बांटे गए। वित्त मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गई वित्तीय सहायता में लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2 साल की बेटी गोद में लेकर लॉकडाउन का पालन करा रही महिला कांस्टेबल, निभा रही मां और कोरोना योद्धा का फर्ज

Comments
English summary
LOCKDOWN PM Modi to hold meeting with officials of Finance Ministry to discuss economic relief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X