क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मधुबाला की मोहब्बत में किशोर कुमार ने अपनाया था इस्लाम धर्म, परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी

किशोर कुमार का नाम बॉलीवुड के सबसे सफल गायकों में लिया जाता है। अपनी गायकी से लोगों कि दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार को एक्टिंग के लिए भी उतना ही सराहा गया था। किशोर कुमार ने फिल्मों के लिए करीब 1500 से अधिक गाने गाए और कई हिट फिल्मों में एक्टिंग भी की।

Google Oneindia News
Kishore Kumar, Madhubala

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे सफल गायकों में शुमार किशोर कुमार का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खांडवा में हुआ था। अपनी गायकी से लोगों कि दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार को एक्टिंग के लिए भी उतना ही सराहा गया था। किशोर कुमार ने फिल्मों के लिए करीब 1500 से अधिक गाने गाए और कई हिट फिल्मों में एक्टिंग भी की। बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार का फिल्मी करियर जितना सफल रहा, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही। चार शादियां करने वाले किशोर कुमार को वैवाहिक जीवन का सुख नहीं मिल पाया।

मुश्किल घड़ी में थामा मधुबाला का हाथ

मुश्किल घड़ी में थामा मधुबाला का हाथ

किशोर कुमार ने चार अभिनेत्रियों से शादी रचाई और सभी से उनका रिश्ता कोई खास नहीं रहा। हालांकि किशोर कुमार और उनकी जिस पत्नी के चर्चे सबसे ज्यादा रहे, वो थीं मधुबाला। कुमार मधुबाला से बेपनाह मोहब्बत करते थे। मोहब्बत ऐसी की उनके लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया। कुमार ने मधुबाला का हाथ तब थामा था जब वो अपनी जिंदगी के बेहद मुश्किल मोड़ पर खड़ी थीं।

शादी के लिए मुसलमान बन गए थे कुमार

शादी के लिए मुसलमान बन गए थे कुमार

मधुबाला के दिल में छेद था जिसके इलाज के लिए वो दोबारा लंदन जानें की तैयारी में थीं। इसी दौरान किशोर कुमार ने मधुबाला के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया। किशोर कुमार ने जब मधुबाला को प्रपोज किया, तब उनकी पहली पत्नी रूमा से तलाक नहीं हुआ था। मधुबाला से बेइंतहां मोहब्बत करने वाले किशोर कुमार खुद को रोक नहीं पाए और बिना कोई देर किए मधुबाला के सामने प्रस्ताव रख दिया। मधुबाला ने भी बिना देर किए कुमार के प्रस्ताव पर हामी भर दी और दोनों ने 1960 में शादी कर ली।

क्या वाकई कुमार ने मधुबाला को छोड़ दिया था?

क्या वाकई कुमार ने मधुबाला को छोड़ दिया था?

मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर कुमार ने अपना धर्म भी बदल लिया था। कुमार ने इस्लाम धर्म को अपनाकर अपना नाम करीब अब्दुल रख लिया था। मधुबाला से शादी पर उनके घरवाले खुश नहीं थे, लेकिन कुमार ने फिर भी उनके साथ शादी की। कुमार और मधुबाला के वैवाहिक जीवन को लेकर कई खबरें भी सामने आईं की बीमारी के बाद कुमार ने मधुबाला को छोड़ दिया था, लेकिन मधुबाला की बहन मधुर भूषण के अनुसार ऐसा नहीं था। मधुर भूषण के मुताबिक डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि मधुबाला के पास जीने के लिए केवल कुछ ही साल हैं। बीमारी के कारण मधुबाला काफी गुस्सा और कुमार से झगड़ने लगी थीं।

इसलिए मधुबाला से खुद दूर हुए कुमार

इसलिए मधुबाला से खुद दूर हुए कुमार

मधुबाला अक्सर अपने पिता के घर आ जातीं। लंदन में डॉक्टरों से मिलने के बाद कुमार ने मधुबाला को ये कहते हुए पिता के घर छोड़ दिया था कि वो अक्सर बाहर रहते हैं और इसलिए उनका ठीक से खयाल नहीं रख पाएंगे। कुमार मधुबाला से मिलने भी 2-3 महीने में एक बार आते थे। इसके पीछे भी एक बड़ा कारण था। कुमार नहीं चाहते थे कि मधुबाला उन्हें देख कर रोएं, क्योंकि ये उनके दिल के लिए अच्छा नहीं था। कुमार का कहना था कि इससे वो डिप्रेशन में चली जाएंगी। कुमार ने भले ही बीमार मधुबाला को उनके पिता के घर छोड़ दिया हो, लेकिन आखिरी वक्त तक उनके मेडिकल खर्चे कुमार ने ही उठाए।

किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां

किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां

मधुबाला ने 23 फरवरी, 1969 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। किशोर कुमार ने मधुबाला से पहले बंगाली गायक और अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुर्ता से शादी की थी। रूमा से उन्हें दो बेटे हुए। मधुबाला के गुजरने के बाद किशोर कुमार ने योगिता बाली से शादी रचाई जो केवल 2 साल ही चल सकी। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से शादी की। इस शादी से भी उन्हें एक बेटा हुआ। लीना कुमार की आखिरी पत्नी थीं।

Comments
English summary
Kishore Kumar Birthday Special: His Love Story With Iconic Beauty Madhubala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X