क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA प्रोटेस्ट के बीच कर्नाटक के मंत्री ने कहा- बहुसंख्यक जब धैर्य खोते हैं तो गोधरा होता है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में मचे बवाल के बीच कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मंत्री सीटी रवि ने विवादित बयान दिया है। नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री से उनकी प्रतिक्रिया पूछा तो उन्होंने कहा कि शायद गोधरा कांड के बाद क्या हुआ था आप उसे भूल गए हैं।

Karnataka minister among CAA Protest said Godhra happens when majority loses patience

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद नागरिकता संशोधन बिल कानून के रूप में लागू हो गया है। इसके विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी है, इस बीच कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि के बयान से हड़कंप मच गया है। उन्होंने सीएए हिंसा पर बोलते हुए कहा कि जब बहुमत अपना धैर्य खो देता है तो क्या होता है यह शायद आप भूल गए हैं। गोधरा कांड उसी का एक उदाहरण है, हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें।

कांग्रेस को दी चेतावनी
अपने बयान में सीटी रवि ने कांग्रेस का भी विरोध किया है और पार्टी पर निशाना साधते हुए चेतावनी भी दी है। सीटी रवि ने कहा कि वह हमारे धैर्य को कमजोरी ना समझें, हम देश में हो रहे प्रदर्शन को शांति और मौन के साथ देख रहे हैं। मंत्री कहते हैं कि सीएए की जरिए सरकार लोगों को नागरिकता दे रही है, किसी को देश से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को कर्नाटक के मैंगलुरू में हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

मध्य प्रदेश में NRC और CAA के विरोध में बवाल
एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) और सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ देशभर में मचे बवाल के बीच शुक्रवार को भोपाल में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जुमे की नमाज के बाद करीब दस हजार लोग भोपाल के इकबाल मैदान में जुटे और एनआरसी व सीएए के विरोध में आवाज बुलंद की। कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने भोपाल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी। बता दें कि शुक्रवार दोपहर भोपाल में जमीअत उलमा-ए-हिंद के तत्वाधान में जुमे की नमाज अदायगी के बाद हजारों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए इकबाल मैदान की ओर बढ़े। एनआरसी व सीएए के खिलाफ नारे लगाते और हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लिए लोगों को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात करना पड़ा।

English summary
Karnataka minister among CAA Protest said Godhra happens when majority loses patience
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X