क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मार्च में कनिका कपूर को हुआ था कोरोना: विरोध पर अब बोलीं- मेरे बच्चों को भी नहीं बख्शा, मिली मौत की धमकी

मार्च में कनिका कपूर को हुआ था कोरोना: विरोध पर अब बोलीं- मेरे बच्चों को भी नहीं बख्शा, मिली जान मारने की धमकी

Google Oneindia News

Bollywood Singer Kanika Kapoor On coronavirus controversy: बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस को लेकर इस साल चर्चाओं में रहीं। मार्च 2020 में लंदन से वापस आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित (COVID-19) पाई जाने की वजह से कनिका कपूर का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया था। (Kanika had tested positive after returning from London) कनिका कपूर उस वक्त इतनी ज्यादा सुर्खियों में थीं कि वो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च रहने वाली शख्सियत बन गईं। कनिका पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने लंदन से आने के बाद एयरपोर्ट पर कोविड-19 से जुड़ी जांच में हिस्सा नहीं लिया था। कनिका कपूर ने अब अपने विरोध और आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बॉलीवुड वेबसाइट से बात करते हुए बताया है कि उन्हें और उनके परिवार को क्या-क्या झेलना पड़ा था।

मेरे बच्चों को भी नहीं बख्शा, दी गई जान से मारने की धमकी: कनिका

मेरे बच्चों को भी नहीं बख्शा, दी गई जान से मारने की धमकी: कनिका

कनिका कपूर ने SpotboyE को हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया, ''मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मेरे बच्चों को भी नहीं बख्शा गया था। मुझे मेरे करियर को खत्म करने की भी धमकी मिली।'' कनिका कपूर ने कहा कि उन्हें धमकी भरे मैसेज और कॉल आते थे और कहा जाता था कि तुम्हारा करियर खत्म हो गया है। कनिका ने बताया कि उस दौरान उन्हें और उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मेरे बच्चों को कहा गया खुद को खत्म कर लो: कनिका कपूर

मेरे बच्चों को कहा गया खुद को खत्म कर लो: कनिका कपूर

कनिका कपूर ने कहा, उस दौरान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लोग मेरे खिलाफ चले गए थे। उस दौरान मैं बहुत दुखी और परेशान थी क्योंकि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, मेरे बच्चों को धमकियां मिल रही थीं जैसे आपको खुद को खत्म कर लेना चाहिए।''

कनिका कपूर ने कहा, ''मेरे और मेरे परिवार को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है। हमारे खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग क्यों चले गए इस बात के बारे में हमें पता भी नहीं था। मैं उस वक्त असहाय महसूस कर रही थी। उस दौरान मेरे ऊपर कई तरह के आरोप भी लगाए गए थे।''

किसी को भी एहसास नहीं था कि मैं एक सिंगल मां हूं: कनिका

किसी को भी एहसास नहीं था कि मैं एक सिंगल मां हूं: कनिका

कनिका कपूर ने कहा, उस दौरान मुझे बहुत से गंदे संदेश भेजे गए जो अच्छे नहीं थे और बताने लायक भी नहीं हैं। बहुत सारे लोगों ने यह भी कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है। लेकिन किसी को भी यह एहसास नहीं था कि वह एक सिंगल मां हूं और इतनी मेहनत करने के बाद और अपने बच्चों से दूर रहकर मैंने यह करियर बनाया है।''

कनिका कपूर ने कहा, ''हालांकि समय के साथ मुझे कई बातों का एहसास भी हुआ। लेकिन मैं ये सोचती थी कि मेरे बारे में सोशल मीडिया पर लिखने और कमेंट्स करने से पहले सच्चाई के बारे में तो जान लेना चाहिए।''

कनिका ने बताया मार्च में लंदन से आने के बाद क्या-क्या हुआ?

कनिका ने बताया मार्च में लंदन से आने के बाद क्या-क्या हुआ?

कनिका कपूर ने कहा, ''2020 ने मुझे कई चीजें सिखाई है, इस साल जो कुछ भी हुआ वो मेरे लिए किसी सदमे से कम नहीं था। 9 मार्च को जब मैं लंदन से भारत लौटी तो इंडिया में उस वक्त क्वारंटाइन नियम लागू नहीं किया गया था। 10 को तो हर कोई होली खेल रहा था। उसके बाद मैं लखनऊ अपने माता-पिता के घर गई। जिसके बाद 16, 17 को मुझे बुखार आया, फिर 20 मार्च को मैंने चेकअप कराया तो पता चला कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं।''

कनिका बोलीं, कोरोना का पता होता तो मां-पापा को खतरे में क्यों डालती

कनिका बोलीं, कोरोना का पता होता तो मां-पापा को खतरे में क्यों डालती

कनिका कपूर ने कहा, ''मेरी आलोचना करने वालों ने एक बार भी नहीं सोचा कि अगर मुझे जरा सा भी कोरोना के असर का पता होता तो मैं अपने माता-पिता और खासकर दादी से मिलने क्यों जाती। मेरे ऊपर लोगों ने आरोप लगा दिया कि मैंने एयरपोर्ट पर खुद को चेक नहीं करवाया, जबकि ऐसा वहां कुछ हो ही नहीं रहा था।''

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने पर कनिका कपूर ने कहा, ''मैं सही कारणों की वजह से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च नहीं की इसिलए इसमें कोई खुश होने वाली बात नहीं है।''

ये भी पढ़ें- कोरोना की देसी वैक्सीन Covaxin की दुनियाभर में तारीफ, ICMR ने कहा- सुरक्षित और असरदार भीये भी पढ़ें- कोरोना की देसी वैक्सीन Covaxin की दुनियाभर में तारीफ, ICMR ने कहा- सुरक्षित और असरदार भी

Comments
English summary
Kanika Kapoor says my kids received death threats after coronavirus controversy singer shares her tough time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X