सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी सियासी मैदान में, ज्योतिरादित्य के बेटे ने BJP पर अटैक कर राजनीति में आने के दिए संकेत
भोपाल। कांग्रेस सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा भी अब सियासी मैदान में कूद गया है। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन को शिवपुरी में शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम मे देखा गया। विदेश में पढ़ाई कर रहे और महज 15 साल के महाआर्यमन ने कार्यक्रम में बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लोग झूठ बोलने की राजनीति कर रहे हैं और हम इस बार प्रदेश में राजनीति का चेहरा बदलने आए हैं। कार्यक्रम के दौरान महाआर्यमन ने लोगों को एक गाना भी सुनाया।

पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद के लिए सियासी मैदान में उतरे महाआर्यमन ने युवाओं को ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया। आने वाले वक्त में अगर ज्यातिरादित्य के बेटे आधिकारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो वे अपने परिवार के चौथी पीढ़ी के सदस्य होंगे जो राजनीति में प्रवेश करेंगे।
ग्वालियर राजघराने के परिवार से विजयराजे सिंधिया ने सबसे पहले 1957 से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। उसके बाद उनके बेटे माधवराव सिंधिया जनसंघ में रहे और 1979 में उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया। माधवराव की मौत के बाद उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर राजनीति में प्रवेश किया। ज्योतिरादित्या सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं।
अधिक मध्य प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!