क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेट एयरवेज के इस क्रू मेंबर ने हजारों फीट की ऊंचाई पर बचाई यात्री की जान, लोगों ने बताया 'हीरो'

फ्लाइट पर एक यात्री की जान बचाने वाले जेट एयरवेज के क्रू मेंबर की हर जगह तारीफ हो रही है। हजारों फीट की ऊंचाईं पर एक पैसेंजर की जान बचाने वाले अमनदीप को सोशल मीडिया ने हीरो बताया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फ्लाइट पर एक यात्री की जान बचाने वाले जेट एयरवेज के क्रू मेंबर की हर जगह तारीफ हो रही है। हजारों फीट की ऊंचाईं पर एक पैसेंजर की जान बचाने वाले अमनदीप को सोशल मीडिया ने हीरो बताया है। अमनदीप की बहादुरी का सभी को तब पता चला जब जनता दल (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने उनकी बहादुरी का किस्सा ट्विटर पर सभी के साथ शेयर किया। उनका ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद से हर कोई अमनदीप की बहादुरी की तारीफ कर रहा है।

Jet Airways

जनता दल (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद 22 मार्च को बेंगलुरू से दिल्ली के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट में सफर कर रहे थे। सफर के दौरान फ्लाइट में एक पैसेंजर को कार्डियक अरेस्ट पड़ गया। तब अमनदीप तुरंत पैसेंजर की मदद करने पहुंचे। तनवीर अहमद ने ट्विटर पर लिखा, 'आज मैं जेय एयरवेज से यात्रा कर रहा था जब एक पैसेंजर को कार्डियक अरेस्ट पड़ा। जेट एयरवेज के साथ काम करने वाले अमनदीप ने तुरंत आकर पैसेंजर की मदद की और एक घंटे तक उनकी सेहत का ध्यान रखा। उसने वाकई पैसेंजर की जान बचाई। मेरे लिए अमनदीप हीरो है।'

डेट एयरवेज ने तनवीर अहमद को जवाब देते हुए कहा, 'सुनकर खुशी हुई कि हमारे गेस्ट सेफ हैं। हमें अमनदीप पर गर्व है। ये शेयर करने के लिए शुक्रिया तनवीर।' एनडीटीवी से जेट एयरवेज के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि अमनदीप ने पैसेंजर को तुरंत फर्स्ट एड दी। 'अमनदीप ने पैसेंजर के साथ यात्रा कर रहे फैमिलि मेंबर से उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता किया। इसके बाद उन्हें मेडिकेशन और ऑक्सीजन दिया। फ्लाइट में ट्रैवल कर रहीं एक नर्स ने अमनदीप की मदद की। दिल्ली में लैंडिंग होते ही मेदांता के डॉक्टर्स ने पैसेंजर का चेकअप किया।' अब पैसेंजर की हालत बेहतर बताई जा रही है। वहीं अमनदीप सोशल मीडिया पर हीरो बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने पूरी की कैंसर पीड़ित बच्चे की ख्वाहिश, एक दिन के लिए बनाया 'इंस्पेक्टर'

Comments
English summary
Jet Airways Crew Member Saves Passenger's Life On Flight, Get Praised By Social Media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X