क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवार था नाराज, फिर भी पूजा ने थामी स्टेयरिंग, बनीं जम्मू कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर

Google Oneindia News

जम्मू। jammu kashmir first woman bus driver pooja devi: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के कठुआ की रहने वाली पूजा देवी(Pooja Devi) राज्य की पहली महिला बस ड्राइवर बन गईं हैं। तीस वर्षीय पूजा को जम्मू कश्मीर परिवहन विभाग में नौकरी मिली है। पांच साल पहले शौकिया तौर पर ड्राइविंग सीखने वाली पूजा देवी का सपना था कि वो किसी दिन बड़ी गाड़ी को चलाएं। बुधवार (23 दिसंबर) को उनका यह सपना पूरा हो गया। केंद्र शासित प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा देवी फिलहाल वे जम्मू-कठुआ रूट पर यात्री बस चला रही हैं।

Recommended Video

Jammu and Kashmir: Jammu-Kashmir की First Woman Bus Driver बनीं Pooja Devi । वनइंडिया हिंदी
पूजा देवी रचा इतिहास

पूजा देवी रचा इतिहास

तीन बच्चों की मां पूजा देवी ने गुरुवार को पहली बार जम्मू से कठुआ के बीच बस चलाकर कई महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है। पूजा का परिवार और ससुरालवाले उनके ड्राइवर बनने के फैसले के खिलाफ थे। अपने घरवालों की नाखुशी के बाद भी अपनाया है। पूजा ड्राइविंग ट्रेनर हैं लेकिन वह हमेशा से प्रोफेशनल ड्राइवर बनना चाहती थीं। कठुआ जिले के संधार-बसोहली गांव में पली-बढ़ी 30 साल की पूजा ने पहली बार जब बस चलाई तो उनका छोटा बेटा उनके साथ था।

मैं इस टैबू को तोड़ना चाहती थी: पूजा देवी

मैं इस टैबू को तोड़ना चाहती थी: पूजा देवी

पूजा देवी ने कहा ,'मैं इस टैबू को तोड़ना चाहती थी कि केवल पुरुष ही यात्री बस चला सकते हैं। आखिरकार जब महिलाएं फाइटर जेट्स उड़ा रही हैं और एक्सप्रेस ट्रेन चला रही हैं तो बस चलाने में क्या दिक्कत है। पूजा पहली बार बस चलाकर काफी खुश हैं। इससे पहले वो टैक्सी और ट्रक चला चुकी हैं। वो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं, उनको लगता है कि ये काम उनके लिए बेस्ट है। सोशल मीडिया पर भी लोग पूजा की अचीवमेंट से काफी खुश हैं।

इस मजबूरी में थामा बस का स्टेयरिंग

इस मजबूरी में थामा बस का स्टेयरिंग

पूजा देवी ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला जम्मू-कठुआ-पठानकोट रूट मिला है। इस हाइवे पर किसी अच्छे ड्राइवर के लिए भी बस चलाना मुश्किल होता है क्योंकि ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है। लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं हैं। पूजा देवी ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और यह उन कारणों में से एक था जिसकी वजह से उन्हें कमाने के लिए घर से बाहर आना पड़ा। पूजा देवी ने पहली बार ये मौका मिलने को लेकर कहा जब जम्मू-कठुआ रोड बस यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने मेरा अनुरोध स्वीकार किया तो मैं वास्तव में आश्चर्यचकित थी। उन्होंने मुझे एक बस दी और मुझे प्रोत्साहित किया।

7 Year Old Uganda boy: सात साल का नन्हा पायलट बना सोशल मीडिया सनसनी, उड़ा लेता है यात्री विमान7 Year Old Uganda boy: सात साल का नन्हा पायलट बना सोशल मीडिया सनसनी, उड़ा लेता है यात्री विमान

Comments
English summary
Jammu Kashmir gest its first woman bus driver Pooja Devi Jammu Kathua road
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X