क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी इंडिगो लोगों को यह सुविधा नहीं देगी, जानिए वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इंडिगो एयरलाइन्स के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर सरकार कमर्शियल फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति देती है तो कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए इंडिगो अपने विमान को बार-बार साफ (सैनेटाइज) करेगा। इसके अलावा कुछ समय के लिए उड़ान में यात्रियों के लिए भोजन सेवा भी बंद की जाएगी और हवाई अड्डे की बसों में अधिकतम 50 प्रतिशत सीटों को ही भरा जाएगा।

Indigo will not provide this facility to people even after the lockdown is over

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में वायरस के कारण 97,192 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में 6,761 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक 206 लोगों की मौत हुई है। बता दें कोरोना वायरस को देखते हुए इस समय देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।

सूत्रों के मुताबिक सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है, जिसका अर्थ यह होगा कि लॉकडाउन हटने के बाद केवल कुछ ही मार्ग पहले चरण में शुरू होंगे। लॉकडाउन को देखते हुए सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा कहा, ऐसे समय में कंपनियां विकास या लाभ का मैनेजमेंट नहीं करती हैं बल्कि तरलता के लिए अवश्य काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र ध्यान नकदी प्रवाह या कैश फ्लो पर है। इंडिगो की योजना लॉकडाउन के बाद पहले हवाई सेवाओं को शुरू करने और फिर धीरे धीरे क्षमता को बढ़ाने की होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विमानन नियामक (DGCA) भी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल का एक सेट तैयार कर रहा है कि हवाई परिवहन शुरू होने के बाद विमान और हवाई अड्डे जैसे सीमित स्थानों में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। एयरलाइंस को तब तक प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जब तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यह घोषणा नहीं कर देता की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें: चीन में सांपों से बनाई जाती थी शराब और ड्रिंक, कोरोना के चलते बेरोजगार हुए सांप पालने वाले

Comments
English summary
Indigo will not provide this facility to people even after the lockdown is over
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X