क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:अब से देश के 6,100 स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ मुफ्त उठाइए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 मार्च: भारतीय रेलवे ने डिजिटिल इंडिया कार्यक्रम के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रेलवे ने देश के कुल 6,100 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवा दी है। इन रेलवे स्टेशनों में से ज्यादातर स्टेशन देश के दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में हैं। इस तरह की डिजिटल सेवा का ऐलान 2015 के बजट में किया गया था और आने वाले समय में भारतीय रेलवे देश के 100% स्टेशनों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने को तैयार हो रहा है। पहले आधे घंटे के लिए यह सुविधा पूरी तरह से फ्री है और उसके बाद भी अलग-अलग प्लान के तहत बहुत ही मामूली शुल्क देकर रेल यात्री अपने सफर को आनंदित और गतिमान बना सकते हैं।

6,100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई

6,100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई

भारतीय रेलवे ने देश के 6,100 रेलवे स्टेशनों पर तेज और मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवा दी है। यह जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (रेलटेल) ने मंगलवार को दी है। रेलवे ने उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन में उबरनी रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा देकर इस माइलस्टोन को हासिल किया है। उबरनी रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में है। रेल मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने कहा है कि यह जल्द ही देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है, सिर्फ हाल्ट स्टेशनों पर इसकी व्यवस्था नहीं होगी। इस सेवा का उपयोग कर यात्री रेलवे स्टेशनों पर अपना कार्य कर सकते हैं या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग, फिल्म और गाने समेत सोशल मीडिया से जुड़ी बाकी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5,000 से ज्यादा स्टेशन ग्रामीण इलाकों में

5,000 से ज्यादा स्टेशन ग्रामीण इलाकों में

बड़ी बात ये है रिपोर्ट के मुताबिक इन 6,100 रेलवे स्टेशनों में से 5,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं, जिनमें पूर्वोत्तर भारत के दूर-दराज इलाकों से लेकर कश्मीर के 15 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने 2015 के बजट में ही रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों का मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा देने की योजना का ऐलान किया था। रेल यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा करने का ही हिस्सा है। यह पहल देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल विभाजन को खत्म करने के लिए है और साथ ही यात्रियों को रेल यात्रा का बेहतर अनुभव देना है। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे का रेलटेल रेलवे स्टेशनों पर रेल वायर ब्रांड नाम से यह सुविधा मुहैया करवाता है।

इसे भी पढ़ें- दुनिया की पहली 'Infinity Train', डीजल नहीं धरती की ताकत से पटरी पर दौड़ेगी, जानें खासियतइसे भी पढ़ें- दुनिया की पहली 'Infinity Train', डीजल नहीं धरती की ताकत से पटरी पर दौड़ेगी, जानें खासियत

स्टेशनों पर ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल के लिए भी प्लान

स्टेशनों पर ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल के लिए भी प्लान

रेलटेल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यात्रियों के लिए यह सुविधा मुफ्त है और इस दौरान वह पहले 30 मिनट तक प्रति दिन 1 एमबीपीएस स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, रेलवे स्टेशनों पर इससे ज्यादा हाई स्पीड के इस्तेमाल के लिए यूजर या पैसेंजरों को एक प्लान चुनकर नाम मात्र के शुल्क का भुगतान करना होगा। यह प्लान 10 रुपये रोजाना (34 एमबीपीएस की स्पीड से 5जीबी डेटा) से 75 रुपये 30 दिन (34 एमबीपीएस की स्पीड से 60 जीबी डेटा) तक के लिए है। इसके अतिरिक्त जीएसटी देना होगा। रेलटेल के मुताबिक भुगतान के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट के विकल्प हैं, जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन प्लान खरीदे जा सकते हैं।

Comments
English summary
Indian Railways' PSU RailTel has provided free high-speed Wi-Fi service at 6,100 stations across the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X