क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जोश ऐप की बड़ी उपलब्धि, स्वतंत्रता दिवस कैंपेन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

जोश ऐप का कमाल, स्वतंत्रता दिवस कैंपेन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 सितंबर: देश के शॉर्ट वीडियो मेकर ऐप 'जोश' ने फिर से कमाल किया है। क्रिएटिव सोच रखने वालों लोगों का फेवरेट प्लेटफॉर्म बन चुके जोश ऐप ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है। जोश ऐप पर 9 सितंबर को भारतीय राष्ट्रगान को सलामी देने वाले ऑनलाइन वीडियो की सबसे बड़ी संख्या दर्ज की गई। जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है।

 joshapp

जोश ऐप ने भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 10 से 15 अगस्त के बीच एक कैंपेन चलाया था। SaluteIndia नाम के इस कैंपेन में भाग लेने के लिए लोगों को जोश ऐप के फिल्टर के जरिए 5 सेकंड का वीडियो- बाल श्रम, भ्रष्टाचार, दहेज जैसे सामाजिक मुद्दों पर बनाकर भेजना था।

यूजर्स ने इसमें जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए देश के कोने-कोने से वीडियो भेजे। जुनून और देशभक्ति से ओतप्रोत इस अभियान में छह दिनों में कुल 29,529 वीडियो लोगों ने भेजे। ऐप को मिले वीडियो की तादाद ने पर्यटन और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन गोरखपुर को 4 फरवरी 2021 को मिले 23,529 वीडियो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

जोश ऐप के नाम रिकॉर्ड जुड़ने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए जोश के क्रिएटर और कंटेंट इको सिस्टम हेड सुंदर वेंकटरामन ने कहा, हम इस रिकॉर्ड के बनने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने जिस तरह ये ऑनलाइन वीडियो का यह नया विश्व रिकॉर्ड हमारे साथ जुड़कर बनाया, वो एक कमाल का अनुभव है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सर्टिफिकेट मिलना हमें बहुत गर्व देता है। ये एक तरह से समाज की कुरीतियों के खिलाफ अपनी राय रखने के लिए जनता के बीच जागरूकता पैदा करने की हमारी क्षमता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम अपने क्रिएटर्स, यूजर्स और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इसमें एक भूमिका निभाई है।

jos

फाउंडर वीरेंद्र गुप्ता और सह-संस्थापक उमंग बेदी ने इस रिकॉर्ड को लेकर कहा, हमारा ये प्लेटफॉर्म भारत में शुरू हुआ है, जो भारत के नेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की पसंद-नापसंद को अच्छे से समझता है। लोगों और उद्देश्य के एक साथ आने से इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में सफलता मिली है। हम इस उपलब्धि पर गर्व से भरे हुए हैं, हमने यहां हजारों भारतीयों को राष्ट्र के लिए अपनी देशभक्ति और जुनून का प्रदर्शन करने के लिए एकजुट होते हुए देखा है। हम अपने एआई/एमएल स्टैक के इस्तेमाल से काफी बेहतर कर रहे हैं, जो कि क्रिएटर्स की ओर से आने वाले कंटेंट को मॉडरेट करता है और यह सुनिश्चित करता है कि केवल अच्छी क्वालिटी और प्रामाणिक वीडियो ही प्लेटफॉर्म पर ऊपर जाएं। हमारी टीम के लिए ये सपने के सच होने जैसा है। हम इसमें मदद करने के लिए अपने यूजर्स और क्रिएटर्स के बहुत आभारी हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नील फोस्टर जोश ऐप की इस उपलब्धि पर कहा, भारतीय राष्ट्रगान को सैल्यूट करने वाले लोगों के सबसे ज्यादा ऑनलाइन वीडियो के लिए जोश ऐप को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टाइटल धारक के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है। हम उनको इसके लिए बधाई देते हैं। हम उन सभी लोगों को भी बधाई देते हैं जिन्होंने 29,529 वीडियो बनाने में मदद की और सफलतापूर्वक रिकॉर्ड तोड़ दिया। हम भारत में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पूरे देश के लोगों को डिजिटल रूप से एकजुट करने वाले जोश ऐप को पुरस्कार देते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

One Year Of Josh: जोश के एक नंबर चैलेंज के विजेताओं की घोषणा, इन लोगों ने जीते आकर्षक इनामOne Year Of Josh: जोश के एक नंबर चैलेंज के विजेताओं की घोषणा, इन लोगों ने जीते आकर्षक इनाम

Comments
English summary
Josh app creates Guinness World Records with Independence Day campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X