क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलानाडु में एक दिन में सर्वाधिक 527 कोरोना के मामले सामने आए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। हर रोज संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। तमिलनाडु में आज सर्वाधिक 527 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3550 हो गए हैं। आज कोरोना वायरस से तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। जबकि प्रदेश में 30 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अहम बात ये है कि चेन्नई में कुछ पुलिसवाले भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, यही नहीं डिप्टी पुलिस कमिश्नर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

corona

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस से 11706 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण से एक दिन में ठीक होने के मामले में यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। मरीजों के ठीक होने की दर 27.52 फीसदी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें तो यह संख्या 42533 तक पहुंच गई है।

सोमवार तक दुनियाभर में अब तक 35,63,689 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। अब तक 2,48,146 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। अब तक दुनियाभर में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 11,53,253 है। अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 1,188,122 है। वहीं 68,598 मौतें अमेरिका में कोरोना से हुई हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इटली में 28,884, इंग्लैंड में 28,446, स्पेन में 25,264, फ्रांस में 24,894, बेल्जियम में 7844, जर्मनी में 6866 और इरान में 6203 लोगों की जान ये वायरस ले चुका है।

इसे भी पढ़ें- Video: शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती, जमकर नाचे लोगइसे भी पढ़ें- Video: शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती, जमकर नाचे लोग

Comments
English summary
In Its Biggest Jump till Date, Tamil Nadu Records 527 Fresh Cases Today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X