क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vande Bharat Express Train के फर्श पर फैला है कचरा ही कचरा, IAS अवनीश शरण ने शेयर की फोटोज

सोशल मीडिया पर Vande Bharat Express Train की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। इस ट्रेन के अंदर फर्श पर कचरा ही कचरा पड़ा है।

Google Oneindia News

Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Express Train: सोशल मीडिया पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की कुछ फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज को देख लोग भड़के गए। दरअसल, इन फोटोज में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की गैर-जिम्मेदाराना हरकत को दिखाया गया है। तो वहीं, इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा, 'वी द पीपुल।' जिसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर फर्श पर कचड़ा ही कचरा नजर आ रहा है। खाली बोतल, खाने के पैकेट से लेकर प्लास्टिक की थैलियां बिखरी हुई पड़ी थी। साथ ही एक सफाईकर्मी हाथ में झाड़ू लिए हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा लगा रहा है कि वो फर्श साफ करने की तैयारी में है। तो वहीं, सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स ने लोगों की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत की काफी निंदा की है।

तो वहीं, आईएएश अवनीश शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए Indian Constitution के पहले तीन शब्द 'वी द पीपल' भी लिखा है। जिसके बाद यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तो वहीं, यूजर्स इस तस्वीर को ट्रोल करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए Raju Bishnoi नाम के एक यूजर ने लिखा,' एक वो जिन्होंने इस खूबसूरत ट्रेन को हमारे लिए बनाया है और एक वो है जिन्होंने इस ट्रेन में इस तरह की गंदगी फैलाई है ! हम ही रचियता! हम ही विध्वंसक!।

वहीं, अजय दीप नाम के एक यूजर ने लिखा है, वास्तव में सर, हम भारतीय थर्ड क्लासक कोच के लायक हैं। हम वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को पचा नहीं पाते। निर्मल बरनवाल नाम के एक यूजर ने लिखा, 'हम नहीं सुधरेंगे, एक अकेला पिछले आठ सालों से स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे हैं, पर कुछ आदत से मजबूर होते हैं।' वहीं, असलम खान ने लिखा है- ये तस्वीर तो 'हम नही सुधरेंगे' जैसा भाव दर्शा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया वायरल फोटो का संज्ञान
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों द्वारा कूड़ा फेंकने के संबंध में कुछ रिपोर्टों का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इन ट्रेनों में सफाई की प्रथा को बदलने का निर्देश दिया है। रेल मंत्री ने सफाई प्रक्रिया को उसी तरह अपनाने पर जोर दिया जैसा कि फ्लाइट्स में किया जाता है। इस प्रक्रिया में, एक सफाईकर्मी कचरा संग्रह बैग को हर कोच में ले जाएगा और यात्रियों को उसी बैग में कचरा डालने के लिए कहेगा।

Recommended Video

Vande Bharat Express: देश को मिली 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानें डिटेल्स | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें:- Bharat Jodo Yatra: लाल चौक पर राहुल ने फहराया तिरंगा, PM नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कांग्रेसी नेता बनेये भी पढ़ें:- Bharat Jodo Yatra: लाल चौक पर राहुल ने फहराया तिरंगा, PM नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कांग्रेसी नेता बने

लोगों से की यह अपील
रेल मंत्री ने गंदगी की इस समस्या का समाधान बताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा, 'वंदे भारत ट्रेनों में सफाई व्यवस्था में बदलाव किया गया है वंदे भारत ट्रेनों के लिए सफाई व्यवस्था बदली गई है। आपके सहयोग की उम्मीद है।'

Comments
English summary
IAS officer Awanish Sharan shares picture of garbage inside Vande Bharat Express train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X