VIP बाबू के बीच वायरल हुई जमीन से जुड़े इन IAS अफसरों की तस्वीर, यूजर बोले-फर्क साफ है
नई दिल्ली, 28 मई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में वीआईपी की तरह कुत्ते को टहलाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। वहीं मनीलॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसी झारखंड की निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल की आलोचनाओं के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे आईएएस अफसरों की तस्वीर वायरल हो रही है, जो जीमन से जुड़े हुए हैं और अपने ठाठ-बाठ को छोड़ जनता के लिए काम करने में विश्वास करते हैं। आइए जानें ऐसे 4 आईएएस अफसरों के बारे में, जिनकी तारीफ सोशल मीडिया पर की जा रही है।

बाढ़ का दौरा करने, जब कीचड़ में गईं IAS कीर्ति जल्ली
असम के कछार जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कीर्ति जल्ली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 2013 बैच की आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गई थीं, उस दौरान उन्होंने नंगे पांव कीचड़ में जाकर लोगों की मदद की। इन तस्वीरों को शेयर कर लोग आईएएस संजीव खिरवार के साथ तुलना कर रहे हैं।

कौन हैं IAS अफसर कीर्ति जल्ली?
वर्तमान में असम के कछार जिले की IAS अफसर कीर्ति जल्ली उपायुक्त हैं। कीर्ति जल्ली 2013 बैच की आईएएस अफसर हैं और मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं। कीर्ति जल्ली अपने शादी के अगले ही दिन ड्यूटी ज्वाइन करके भी चर्चा में आई थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति जल्ली दक्षिणी असम में पहली महिला आयुक्त हैं।

बिहार के IAS ने जमीन पर बैठकर खाया खाना
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के कटिहार के जिलाधिकारी आईएएस अफसर उदयन मिश्र भी चर्चा में हैं। पिछले हफ्ते 235 पंचायतो में सूबे की संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए निकले उदयन मिश्र को एक स्कूल में जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए देखा गया। असल में वह स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए, उन्होंने वैसे ही जमीन पर बैठकर खाना खाया, जैसे स्कूली छात्र खाते हैं।

दिल्ली के IAS ऑफिसर हिमांशु गुप्ता की भी हो रही है तारीफ
दिल्ली के आईएएस अफसर संजीव खिरवार और उनकी आईएएस पत्नी रिंकू धुग्गा द्वारा स्टेडियम को खाली करवाकर कुत्ता को वॉक कराने की खबर सामने आने के बाद यूजर दिल्ली के आईएएस ऑफिसर हिमांशु गुप्ता की तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर ने लिखा है कि दिल्ली के ऑफिसर हिमांशु गुप्ता हमेशा, लोगों के साथ प्यार से मिलते हैं और डाउन टू अर्थ रहकर काम करते हैं। हिमांशु गुप्ता 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

मणिपुर के IAS अधिकारी को भी लोग कर रहे हैं याद
ट्विटर पर लोग मणिपुर के एक आईएएस अधिकारी दिलीप सिंह को भी याद कर रहे हैं। 2018 में मणिपुर में कार्यरत बाढ़ नियंत्रण सचिव दिलीप सिंह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की अगुवाई करते हुए देखा गया था। उस वक्त उनकी इंफाल नदी के टूटे हुए तटबंध की मरम्मत की निगरानी करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी। उन तस्वीर में आईएएस दिलीप सिंह सीने तक पानी में खड़े हैं और लकड़ी के सहारा लिए हुए दिख रहे हैं। ट्विटर पर फिर ये तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
देखें ट्विटर पर लोग क्या लिख रहे हैं...
Officers in both the pics cleared #UPSC Exam.
Message is simple: clearing any exam is not important, what you do with it far more crucial.
True #dignity comes with #humanity
— Ram sir (ex IES) (@IESramteerath) May 28, 2022
Hats off 🙇 IAS Himanshu Gupta !
Director, Education #Delhi.@ArvindKejriwal @msisodia pic.twitter.com/aS8KswzKqF
two examples of IAS officers. The ones with the dog shut down an entire stadium for their evening walk and the other lady who's also an IAS officer is helping with evacuations on ground in Assam
— Rahulojha (@Rahulojha9372) May 27, 2022
Please kind to others ♥️♥️#humanity #IASOfficer #IndianArmy pic.twitter.com/kYPHZ8TLhL
They walk differently. The pictures of two IAS officers going viral. pic.twitter.com/x8S0wYteqU
— Dr. Vimal Mohan (@Vimalsports) May 27, 2022
Of course, the job of an IAS officer is of great responsibility and sensitivity. But there are black sheep in every profession. Courtesy (Pix of 3 IAS officers): @IndianExpress @AndrewAmsan @abhinavsaha #Socialmedia pic.twitter.com/01oe6grxFG
— Dr. Vimal Mohan (@Vimalsports) May 27, 2022