क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बारिश ने तमिलनाडु में मचाया हाहाकार, चेन्‍नई एयरपोर्ट पर फंसे 700 यात्री

Google Oneindia News

चेन्‍नई। तमिलनाडु में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और बारिश की वजह से पूरे राज्‍य में तबाही का आलम है। अब तक जहां 188 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं चेन्‍नई एयरपोर्ट को भी नौ बजे तक बंद करना पड़ गया है।

chennai-tamilnadu-rain

रनवे पर पानी भर जाने की वजह से कोई भी संचालन नहीं हो सकेगा। एयरपोर्ट पर करीब 700 यात्री फंसे हुए हैं। चेन्‍नई में एनडीआरएफ की 10 टीमें मौके पर मुस्तैद हैं।

तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण चेन्नई तथा इसके कई उपनगरीय इलाके पानी में डूब गए हैं जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दो उपनगरीय इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए सेना और नेवी को बुला लिया गया।

सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकड़ियों को ताम्बरम और ओरापक्कम में बचाव कार्य में लगा दिया गया है। चेन्नई के सादियापेट क्षेत्र में निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए नेवी को तैनात किया गया है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयललिता से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।

भारी बारिश के कारण चेन्नई के अधिकतर इलाके जलमग्न हैं जिसके चलते विमान, ट्रेन और बस सेवाओं पर असर पड़ा है तथा स्कूलों की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

मुख्यमंत्री जयललिता ने हालात की समीक्षा की और मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया ।

पुलिस, अग्निशमन ओैर राहत, एनडीआरएफ, राज्य आपदा बल और तटीय गार्ड हालात पर काबू पाने के लिए सन्नद्ध हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग के अधिकारियों ने सचेत किया है कि अभी अगले चार दिनों में राज्यभर में और बारिश होगी और कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

Comments
English summary
Heavy rain in Tamilnadu creates havoc in Chennai. Till now 188 people have been died and many are stranded.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X