क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनीप्रीत से साढ़े चार घंटे पूछताछ, पंचकूला पुलिस ने पूछे ये सवाल

Google Oneindia News

Recommended Video

Honeypreet Insan were asked these questions by police during interrogation | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने 39 दिनों की लंबी तलाश के बाद आखिरकार मंगलवार को राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। हनीप्रीत को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीस से पंचकूला पुलिस ने करीब साढ़े 4 घंटे लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ की रिकार्डिंग भी की गई। बुधवार सुबह हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां कोर्ट उसे और पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेज सकती है।

छापेमारी से कैस बचती थी हनीप्रीत?

छापेमारी से कैस बचती थी हनीप्रीत?

पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत से जो सबसे पहला सवाल पूछा, वो यहा था कि उसे कैसे पता चलता था कि पुलिस उसके ठिकाने पर छापेमारी करने वाली है? पंचकुला पुलिस ने उससे यह सवाल इसलिए पूछा क्योंकि पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में बाड़मेर, श्रीगंगानगर, दिल्ली, बाड़मेर, गुरुग्राम में छापेमारी की थी लेकिन वो इन सब जगहों से छापेमारी से ठीक पहले बचकर निकल गई थी। ऐसे में पुलिस यह जानना चाह रही थी कि उसे छापेमारी से जुड़ी खुफिया जानकारी कैसे मिल जाती थी?

पूछे गए ये सवाल

पूछे गए ये सवाल

इसके अलावा पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत इन सवालों को पूछा...
- पुलिस से इतने दिनों से बचकर क्यों भाग रही थी?
- क्या पंचकूला दंगे में कराने में उसकी भूमिका थी?
- दंगे करवाने के लिए क्या आदमियों को इकठ्ठा किया गया था और क्या किसी को पैसे दिए गए थे?
-दंगे के समय समय उसने किन लोगों से बात की?
-राम रहीम ने क्या दंगे के लिए निर्देश दिए थे?
इसके अलावा पुलिस ने हनीप्रीत से उसके ठिकानों और उसके साथी पवन और आदित्य इंसान से जुड़ी पूछताछ की।

नेपाल नही बठिंडा में छुपी थी हनीप्रीत

नेपाल नही बठिंडा में छुपी थी हनीप्रीत

हनीप्रीत को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की टीम नेपाल में छापेमारी कर रही थी जबकि हनीप्रीत हरियाणा के बगल में बठिंडा में छुपी हुई थी। पंचकूला पुलिस ने बताया कि हनीप्रीत बठिंडा में एक डेरा समर्थक महिला के साथ रह रही थी। पुलिस ने उक्त महिला, सुखदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने जानकारी दी की सुखदीप डेरा समर्थक है और उसने ही बठिंडा स्थित अपने घर में हनीप्रीत को पनाह दी थी। हनीप्रीत पिछले कई दिनों से उसके साथ बठिंडा स्थित उसके घर में रह रही थी। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत को बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहा पुलिस उसका रिमांड मांगेगी।

Comments
English summary
haryana police arrested honeypreet insan, interrogate for four and half hour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X