क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के नए नट्टू काका, जानिए इनकी एक्टिंग का सफ़र

नए नट्टू काका के तौर पर गुजराती रंगमंच के सीनियर अभिनेता किरण भट्ट सामने आए हैं. भट्ट गुजराती थिएटर से 30 सालों से जुड़े हैं

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

लोकप्रिय धारावाहिक ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' का हर किरदार लोगों के दिलों-दिमाग में छाया हुआ है, फिर वो जेठा लाल हो, दयाबेन हो या फिर बाघा या नट्टू काका, हर किरदार दर्शकों के लिए बेहद खास है.

gujarati actor- kiran bhatt role of nattu kaka journey

नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का कैंसर के चलते पिछले साल निधन हो गया था.

उनके जाने की कमी ना केवल शो में दिखी बल्कि दर्शकों के बीच भी रही.

हर किसी को इंतज़ार और उत्सुकता थी ये जानने की कि कौन निभाएगा नट्टू काका का किरदार.

शो के निर्माता ने इस सवाल से पर्दा हटा दिया है.

उन्होंने बताया किअब से ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' केनए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे किरण भट्ट.

नए नट्टू की तलाश हुई खत्म

इस शो को करीब 14 साल से भी ज़्यादा का वक़्त हो गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हरेक किरदार उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास है. इन बीते 14 सालों में कुछ कलाकार शो छोड़कर चले गए तो कुछ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए.

नट्टू काका के किरदार को शो में 13 साल का वक़्त हुआ इन 13 सालों में घनश्याम नायक ने खूब हंसाया लेकिन पिछले साल नट्टू काका के निधन के बाद कई महीनों से नट्टू काका के बगैर ही ये शो चल रहा था.

फैंस हर एपिसोड में उन्हें याद किया करते थे. इस लिए अब जाकर शो मेकर्स ने नए नट्टू काका की तलाश कर ली है. आइए जानते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए नट्टू काका कौन हैं, और उनका घनश्याम नायक से क्या कनेक्शन है?

गुजराती थिएटर का बड़ा नाम हैं किरण

अभिनेता किरण भट्ट, जिन्होंने गुजराती थिएटर में बहुत काम किया है. कई सालों से किरण भट्ट थिएटर से जुड़े हुए हैं. घनश्याम नायक की तरह मंजे हुए कलाकार है और कई साल का उनके पास अभिनय का अनुभव है. ऐसा कहना है किरण भट्ट के बेहद करीबी दोस्त कौस्तुभ त्रिवेदी का.

कौस्तुभ त्रिवेदी गुजराती थिएटर से जुड़े हैं और वो कई गुजराती नाटक के निर्माता रह चुके हैं. वो बीबीसी गुजराती से बात करते हुए कहते हैं,''किरण भट्ट गुजराती थिएटर से 30 सालों से जुड़े हैं. कई सालों से वो कई गुजराती नाटक का निर्देशन कर रहे हैं. कई नाटक के वो निर्माता भी रह चुके हैं. आज भले ही वो निर्देशन करते नज़र आते हो लेकिन असल में वो शुरू से ही अभिनेता ही रहे हैं. ''

वह कहते हैं, ''किरण इंटर कॉलेज से लेकर अब तक 60 से भी ज़्यादा नाटक का निर्देशन कर चुके हैं. मैंने उनके साथ काम कर चुका हूं. उन्होंने 'हू इज हूट नाम का एक गुजराती नाटक किया था जो मुझे बहुत पसंद है. किरण बहुत बड़े हास्य अभिनेता भी हैं. मुझे नहीं लगता कि उनसे अच्छा कोई नट्टू काका का किरदार निभाने के लिए मिलता.''

इंडिया को यूं लिखना-पढ़ना सिखा रहा है बॉलीवुड!

'5000 से भी ज़्यादा नाटकों का हिस्सा रहे'

कौस्तुभ त्रिवेदी किरण भट्ट के गुजराती नाटकों का ज़िक्र करते हुए कहते हैं ,'' उनके सभी लोकप्रिय गुजराती नाटक में से एक है 'सूर्यवंशी' जिसे उन्होंने सभी गुजराती एक्टर्स को लेकर बनाया था. कई बड़े-बड़े निर्देशकों और निर्माताओं ने किरण के साथ काम किया है.''

उन्होंने बताया,'' एक और नाटक है, ''अमे लाई गया तम्हे रह गया''. ये काफी लोकप्रिय नाटक है. किरण करीब 35 साल से गुजराती नाटक करते आ रहे हैं. 20 साल की उम्र से नाटक कर रहे हैं और आज 60 साल के हो गए हैं उन्हें थिएटर से जुड़े हुए. उनकी कभी भी फ़िल्मों के प्रति कोई खासा दिलचस्पी नहीं रही. वो फ़िल्मों में एक्टिंग करने से दूर ही रहे. अपने पूरे करियर में वो 5000 से भी ज़्यादा के नाटक का हिस्सा रह चुके हैं.''

घनश्याम नाय और किरण भट्ट में कई समानताएं

घनश्याम नायक और किरण भट्ट के बीच गहरी दोस्ती के साथ-साथ कई समानता भी हैं. कौस्तुभ कहते हैं,'' दोनों ही नए कलाकारों को मौका दिया करते थे. किरण पांच सालों बाद एक्टिंग में कदम रख रहे हैं क्योंकि उन्होंने डायरेक्शन और नाटक के निर्माता होने के चलते कुछ सालों से एक्टिंग नहीं की थी लेकिन अब इतने सालों बाद उन्हें एक्टिंग करते देख अच्छा लगेगा.''

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल में ही एक प्रोमो वीडियो शेयर कर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए नट्टू काका से परिचय करवाया था. उन्होंने भावुक होकर घनश्याम नायक को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा उन्हें मिस करेंगे.

उन्होंने कहा था, '' हाल में ही नया गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक की शुरुआत हुई है और ये नट्टू काका के बगैर शुरू नहीं हो सकता है. हम सभी फैंस के लिए नए नट्टू काका लेकर आए हैं. आशा करता हूं कि सभी फैंस नए नट्टू काका को भी उतना ही प्यार देंगे.''

किरण भट्ट की निजी ज़िन्दगी

किरण भट्ट की निजी ज़िन्दगी का ज़िक्र करते हुए कौस्तुभ त्रिवेदी कहते हैं, '' किरण कई सालों से मुंबई में ही रह रहे हैं.

उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी ब्रिटेन में रहती है और दूसरी बेटी उन्हीं के साथ मुंबई में रह कर पढ़ाई कर रही है.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
gujarati actor kiran bhatt role of nattu kaka journey
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X