क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात हाईकोर्ट ने अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल को भेजा नोटिस

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

गांधीनगर। बीते दिनों गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर पर चुनाव से मद्देनजर गुजरात हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट ने यह नोटिस बलवंत सिंह राजपूत की शिकायत पर दिया है। बता दें कि अहमद पटेल के जीतने के बाद भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

गुजरात हाईकोर्ट ने अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल को भेजा नोटिस

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने निर्वाचन आयोग को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि 18 अगस्त को ही राजपूत हाईकोर्ट गए हैं। बलवंत सिंह राजपूत ने हाईकोर्ट में चुनाव आयोग के दो कांग्रेसी विधायकों के वोट को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है। बलवंत राजपूत ने याचिका में कहा कि चुनाव आयोग के फैसले को रद्द कर उन्हें विजेता घोषित किया जाना चाहिए।

शाह और ईरानी को मिली थी जीत

बता दें कि अभी हाल ही में गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में दो में बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह और स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की थी। जबकि तीसरे सीट पर अहमद पटेल और बलवंत सिंह राजपूत में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। आखिरकार रात भरे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अहमद पटेल की जीत हुई।

इस चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने दो बागी विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की थी। कांग्रेस का आरोप था कि इन विधायकों ने अपने वोट बीजेपी नेताओं को दिखाकर वोट की गोपनीयता कानून का उल्लघंन किया है। हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस की इस मांग को ठुकरा दिया जिसके बाद कांग्रेस ने रात में ही चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। काफी देर रात तक बीजेपी-कांग्रेस में चली खींचतान के बाद आखिरकार आयोग ने कांग्रेस के पक्ष में फैसला सुनाया और अहमद पटेल को जीत मिली।

Comments
English summary
Gujarat high court issued notice to amit shah,smriti irani and ahmed patel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X